Samastipur

Samastipur News : विभूतिपुर में आवारा कुत्तों का आतंक ! स्कूल जा रहे दो बच्चों को कुत्ते ने काटा, एक बच्चे की मौत.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur News : विभूतिपुर में आवारा कुत्तों का आतंक ! स्कूल जा रहे दो बच्चों को कुत्ते ने काटा, एक बच्चे की मौत.

 

Samastipur News : समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को थाना क्षेत्र के बेलसंडी टाड़ा गांव में स्कूल जा रहे दो सगे भाइयों पर एक कुत्ते ने हमला कर दिया।जिससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने दोनों को विभूतिपुर पीएचसी में भर्ती कराया। जहां से दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर है।

 

घटना के संबंध में लोगों ने बताया कि गांव के विजय शाह के पुत्र अभिषेक कुमार और विवेक कुमार शुक्रवार को स्कूल जा रहे थे। इसी दौरान गाछी के पास कुत्तों ने उन पर हमला कर दिया। जिससे दोनों बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गए। हल्ला होने पर जुटे स्थानीय लोगों ने तत्काल दोनों को विभूतिपुर पीएचसी पहुंचाया। जहां से दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया।

जिसके बाद परिजन दोनों बच्चों को लेकर समस्तीपुर सदर अस्पताल पहुंचे। जहां से अभिषेक की नाजुक स्थिति को देखते हुए उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। अभी परिवार के लोग बच्चे को लेकर पीएमसीएच जा ही रहे थे। इसी दौरान रास्ते में अभिषेक की मौत हो गई। बच्चे की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

वहीं स्थानीय लोगों ने प्रशासन के प्रति आक्रोश व्यक्त करते हुए बताया कि आवारा कुत्ते अब लोगों के लिए खतरे का सबब बनते जा रहे हैं। पिछले कुछ महीनों में विभूतिपुर में आवारा कुत्तों द्वारा कई लोगों को काटकर जख्मी किया गया है। कुछ दिन पहले भी इस क्षेत्र एक बच्चे की मौत कुत्तों के काटने सी हुई थी।