Bihar

Bihar News : बिहार में सनकी पति की करतूत; पत्नी की गड़ासे से काट कर हत्या, बच्चों लेकर फरार.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Bihar News : बिहार में सनकी पति की करतूत; पत्नी की गड़ासे से काट कर हत्या, बच्चों लेकर फरार.

 

 

रोहतास जिले के नासरीगंज के बलिया तातो टोला में शुक्रवार की शाम सनकी पति ने पत्नी की गड़ासे से वार कर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पति अपने दो बच्चों को ले फरार हो गया।

   

पुलिस आरोपी पति की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे डीएसपी कुमार संजय, इंस्पेक्टर कुणाल कृष्ण, थानाध्यक्ष अमित कुमार, एसआई सुबोध कुमार, पीएसआई रूपम कुमारी, डायल 112 की टीम और फोरेंसिक टीम ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

मृतिका की पहचान थाना क्षेत्र के बलिया तातो टोला निवासी विकास कुमार यादव की लगभग 26 वर्षीय पत्नी सुनीता देवी के रूप में हुई है। बताया जाता है कि मृतका की शादी वर्ष 2018 में हुई है। उसे दो पुत्री व एक पुत्र है। बड़ी बेटी पांच वर्षीय शिवानी कुमारी और छोटी पुत्री आठ महीने की संतोषी कुमारी व एक चार वर्षीय पुत्र शिवम कुमार है। हत्यारा विकास दो भाइयों में बड़ा है जबकि छोटा भाई बाहर रहकर कार्य करता है।

ग्रामीणों ने बताया कि हत्यारा विकास जबसे शादी हुई है तब से अपनी पत्नी के साथ अक्सर मारपीट किया करता था। मृतिका अपनी माता-पिता की इकलौती पुत्री थी। वह राजपुर थाना क्षेत्र के अमरपुर गांव की बतायी जा रही है। डीएसपी कुमार संजय ने बताया कि घटनास्थल से गड़ासा को बरामद कर लिया गया हैं।

थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेजा गया है। वहीं हत्यारे पति की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस शीघ्र हत्यारे पति को गिरफ्तार कर लेगी। वहीं मृतिका के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल बना हुआ है। अभीतक किसी ने आवेदन नहीं दिया है।

Leave a Comment