Samastipur

Samastipur News : समस्तीपुर में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत ! परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, बोले-‘दहेज के लिए मार डाला.’

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur News : समस्तीपुर में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत ! परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, बोले-‘दहेज के लिए मार डाला.’

 

Samastipur News : समस्तीपुर में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। परिजनों ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों का आरोप है कि विवाहिता के शव को नदी में फेंकने का भी प्रयास कर रहे थे।लेकिन ग्रामीणों की नजर पड़ जाने के बाद मामला मामला उजागर हो गया। जिसके बाद ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हो गए हैं। घटना जिले के लरझाघाट थाना क्षेत्र के भटगामा गांव का है।

 

मृतका की पहचान भटगामा गांव के मिथिलेश कुमार की पत्नी पूजा कुमारी (20) के रूप में हुई है। मृतका पूजा कुमारी की एक साल पहले शादी हुई थी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने विवाहिता का शव जब्त कर मंगलवार रात पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है।

इस मामले में खगड़िया के अलौली थाना क्षेत्र के मोरकाही गांव निवासी विवाहिता की चाची इंदिरा देवी ने बताया कि पिछले साल 3 जून को 95 हजार रुपया दहेज देकर उन्होंने अपनी भतीजी की शादी की थी। शादी के दो-तीन महीने बाद से ही उसका पति देवर और ससुराल वाले एक लाख रुपए और दहेज में देने की मांग करने लगे। जब पूजा ने दहेज में और राशि देने की बात से इनकार किया, तो उसके साथ मारपीट करने लगे।

इस मामले को लेकर गांव में दोनों परिवार के बीच कई बार बैठक भी हुई। इस साल फरवरी माह में मामला शांत करने के लिए उसे 10 हजार रुपए दिया भी गया। इसके बावजूद स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ। मृतका का पति उसे मायके से और रुपए मांग कर लाने के लिए दबाब डाल रहा था। इस बीच सूचना मिली कि पूजा के ससुराल वालों ने उसकी हत्या कर दी है और शव को बूढी गंडक नदी में फेंकने के लिए ले जा रहे थे।

इस घटना की हमें सूचना गांव के लोगों से मिली। जिसके बाद हमलोग यहां पहुंचे तो घर पर कोई नहीं मिला। परिवार के लोग शव छोड़ कर फरार हो गए हैं। लड़की के गले पर रस्सी के निशान है। इसके बाद मायके वालों ने मामले की जानकारी पुलिस को दे दी। सुचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

इस मामले में रोसड़ा डीएसपी सोनल कुमारी ने बताया कि परिवार वालों का आरोप है कि एक साल पहले ही शादी हुई थी। ससुराल वाले दहेज के लिए लगातार दबाव दे रहे थे। उनका कहना है कि दहेज के लिए पूजा की गला घोंट कर हत्या की गई है। पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगा कि यह हत्या है या आत्महत्या है। पीड़ित परिवार की ओर से आवेदन मिल गया है। फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है और आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।