Samastipur

Samastipur News : समस्तीपुर में एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन, फिर सरकार बनने का किया दावा.

Samastipur News : समस्तीपुर में गुरुवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के घटक दलों का कार्यकर्ता सम्मेलन शहर के पटेल मैदान में हुआ, जिसमें सभी दलों के प्रदेश अध्यक्ष शामिल हुए। कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए एनडीए के नेताओं ने कहा कि बिहार में फिर से सुशासन की सरकार बनेगी और बिहार के विकास की गति और तेज होगी। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष नीलम सहनी ने की और संचालन जदयू जिला अध्यक्ष दुर्गेश राय ने किया।

इस कार्यकर्ता सम्मेलन में बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि एनडीए पूरी चट्टानी एकता के साथ प्रदेश में एक बार फिर से सरकार बनायेगी। उन्होंने एनडीए कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि अब कोई भी चुनाव की घोषणा और आचार संहिता लागू होने का इंतजार न करे, अपने-अपने क्षेत्रों में आज से ही चुनाव की तैयारी में जुट जाए। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आप जान लें कि चुनाव का बिगुल बज चुका है।

 

 

उन्होंने कहा कि एनडीए नेताओं की चट्टानी एकता है, अब जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं ने भी चट्टानी एकता दिखाई है। यह तय है कि आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए की सरकार बनेगी। इस कार्यकर्ता सम्मेलन के माध्यम से यह दिखा है। इस सम्मेलन को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार और केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास की गंगा बह रही है। आगामी विधानसभा चुनाव सिर्फ एनडीए का होगा, विपक्ष यहां अपना खाता भी नहीं खोल पाएगा।

 

इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि जिस तरह से आज आप लोगों ने एकजुटता दिखाई है, उससे साफ है कि एनडीए के कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर भी एकजुट हैं। इसी तरह आप समस्तीपुर की सभी सीटों पर एनडीए की जीत सुनिश्चित करें। केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार और केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास की गंगा बह रही है। आने वाला विधानसभा चुनाव सिर्फ एनडीए का होगा। यहां से विपक्ष का खाता भी नहीं खुल पाएगा।

इस कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल समेत सभी दलों के प्रदेश अध्यक्षों ने भी संबोधित किया। इस दौरान सांसद शांभवी चौधरी, पूर्व सांसद अश्वमेघ देवी, विधायक राजेश कुमार सिंह, वीरेंद्र पासवान, एमएलसी तरूण चौधरी समेत बीजेपी जिला अध्यक्ष नीलम सहनी और जेडीयू जिला अध्यक्ष दुर्गेश राय मौजूद रहे।

 

 

Recent Posts

Bihar News : बिहार में दारोगा की पीट-पीटकर हत्या ! अपराधी को छुड़ाने के लिए ग्रामीणों ने पुलिस पर किया हमला.

Bihar News : बिहार के अररिया से बेहद दर्दनाक घटना सामने आया है। खबर है…

4 hours ago

Samastipur Crime : समस्तीपुर में पेड़ से लटका मिला अधेड़ का शव ! हत्या की आशंका, मृतक की नहीं हुई पहचान.

Samastipur Crime : समस्तीपुर में गुरुवार की सुबह एक अधेड़ का शव आम के पेड़…

5 hours ago

Samastipur News : समस्तीपुर में शराब माफिया बेखौफ ! छापेमारी करने गई पुलिस की टीम पर पत्थर से हमला, दो गिरफ्तार.

Samastipur News : समस्तीपुर में अवैध शराब की तस्करी करने वाले इतने बेखौफ हैं कि…

7 hours ago

Samastipur DTO : समस्तीपुर में यातायात नियम तोड़ने वाले 24 चालकों पर गिरी गाज.

बिहार में यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों पर अब कड़ी नजर…

8 hours ago

Samastipur Crime : समस्तीपुर में भूमि माफिया और शराब माफियाओं पर कसेगा शिकंजा, जब्त होगी अर्जित संपत्ति.

Samastipur Crime : समस्तीपुर में संगठित व बड़े आपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण के लिए भूमि…

10 hours ago