Samastipur News : समस्तीपुर के स्थानीय विधायक सह बिहार विधान सभा के मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने बुधवार को सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आपातकालीन वार्ड में भर्ती मरीजों से मिल कर उनकी समस्याओं को सुना तथा मौके पर मौजूद अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. गिरीश कुमार को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इस दौरान प्रेस से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल का इमरजेंसी वार्ड काफी छोटा है, इसे बढ़ाया जाना चाहिए। उन्होंने 40 लाख की आबादी वाले इस जिले में इमरजेंसी वार्ड में मात्र 8 वेड लगाए गए हैं, यहां कम से कम 25 बेड होने चाहिए।

इसके बाद वे एक साल पूर्व बनकर तैयार हुए चाइल्ड एंड मैटरनिटी सेंटर को देखा और उसे अब तक अस्पताल को हैंड ओवर नहीं किए जाने पर नाराजगी जताई। उन्होंने चाइल्ड एंड मैटरनिटी सेंटर के भवन निर्माण में लगे ठेकेदार पर कार्रवाई की बात कही।


उन्होंने अस्पताल उपाधीक्षक से कहा कि टीबी तथा अन्य संक्रामक बीमारियों के रोगियों का वार्ड अगल-बगल रखा जाना उचित नहीं है। इमरजेंसी में उपकरणों के उपयोग का समुचित ख्याल नहीं रखा जाता है। जिससे मरीजों के बीच एचआईवी के संक्रमण का खतरा बना रहता है। सदर अस्पताल में जल जमाव होने पर उन्होंने आपत्ति व्यक्त की।

उन्होंने अस्पताल उपाधीक्षक से नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने में लगातार कमीशन लेने की शिकायत उन्हें प्राप्त हो रही है, इस पर रोक लगाई जाय। उन्होंने अस्पताल उपाधीक्षक को निर्देश दिया कि सदर अस्पताल में तत्परता एवं निष्ठापूर्वक मरीजों का इलाज होना चाहिए तथा अस्पताल को केवल रेफर यूनिट नहीं बनाया जाय। उन्होंने कहा कि किसी हालात में सदर अस्पताल में व्याप्त अराजकता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस ओर आवश्यक व अपेक्षित पहल करने की शीघ्र जरूरत है।

इस मौके पर स्थानीय विधायक के प्रेस प्रतिनिधि राकेश कुमार ठाकुर, अस्पताल उपाधीक्षक डा. गिरीश कुमार, सहायक औषधि नियंत्रक एस.एन.ठाकुर, जिला राजद उपाध्यक्ष रामविनोद पासवान, कार्यालय सचिव रोशन यादव, संजय नायक, मोo परवेज आलम, संतोष कुमार यादव, रवि आनंद, धर्मेन्द्र राय, रंजीत कुमार रंभू , जयलाल राय, आदि मौजूद थे।

