Samastipur

Samastipur News: समस्तीपुर में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, दुकानदारों में मचा हड़कंप.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur News: समस्तीपुर में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, दुकानदारों में मचा हड़कंप.

 

समस्तीपुर। शहर में एसडीओ दिलीप कुमार के नेतृत्व में चलाए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान ने स्थानीय दुकानदारों में हड़कंप मचा दिया है। प्रशासन ने नियमों की अवहेलना करने वाले 100 से अधिक दुकानदारों से करीब डेढ़ लाख रुपये का जुर्माना वसूला। प्रशासन ने दोबारा पकड़े जाने पर एफआईआर दर्ज करने की चेतावनी भी दी है।

   

तीन टीमों का गठन

शहर में जाम की समस्या को ध्यान में रखते हुए एसडीओ ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर तीन टीमों का गठन किया गया है। ये टीमें अपने नामित क्षेत्रों में लगातार जांच करती रहेंगी और अवैध रूप से सड़क पर दुकान लगाने वालों पर कार्रवाई करेंगी। पहली बार पकड़े जाने पर जुर्माना लगाया जाएगा और दोबारा पकड़े जाने पर केस दर्ज कर जेल भेजा जाएगा।

जाम की समस्या पर विशेष ध्यान

शहर में अवैध अतिक्रमण के कारण हमेशा जाम की समस्या बनी रहती है। स्टेशन रोड, मारवाड़ी बाजार और ताजपुर रोड पर अक्सर जाम की स्थिति रहती है, जिससे 100 मीटर की दूरी तय करने में एक घंटा लग जाता है। बुधवार को बीस सूत्री बैठक में स्थानीय सांसद ने इस मुद्दे को उठाया था, जिसके बाद जिलाधिकारी ने संबंधित एसडीओ को कार्रवाई के निर्देश दिए थे।

सड़कों की चौड़ाई में हुआ सुधार

एसडीओ ने कहा कि जगह-जगह अतिक्रमण हटाए जाने के बाद सड़कों की चौड़ाई में सुधार हुआ है, जिससे जाम की समस्या से निजात मिलेगी। प्रशासन की इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों को काफी राहत मिलने की उम्मीद है।

 

 

Leave a Comment