Samastipur

Samastipur News : समस्तीपुर में भीषण अग्निकांड ! घर में सोए पति-पत्नी की जलकर मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur News : समस्तीपुर में भीषण अग्निकांड ! घर में सोए पति-पत्नी की जलकर मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप.

 

 

Samastipur News : समस्तीपुर में भीषण हादसा हुआ है। जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर हकीमाबाद गांव में बुधवार की देर रात एक घर में अचानक आग लग गई। इस आग में एक दंपति जिंदा जल गए, जिससे दोनों की दर्दनाक मौत हो गयी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है और घटना की जांच में जुटी है।

   

मिली जानकारी के अनुसार हकीमाबाद पंचायत के रहने वाले लखन सहनी (उम्र 70 साल) और उनकी पत्नी पुर्णी देवी (उम्र 65) रात में सो रहे थे, तभी अचानक रात के करीब दो बजे उनके घर से आग लग गयी। आग लगने की सूचना मिलते ही परिवार और आसपास के लोग जुटे और काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग ने चंद मिनटों में विकराल रूप धारण कर लिया और इस भयानक आग में पति-पत्नी जिंदा जल गए. जिससे दोनों की घर में ही दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में घर का पूरा समान भी जलकर राख हो गया है।

 

 

 

मृतक के पुत्र तेजू सहनी ने बताया कि पिताजी राज मिस्त्री का काम करते थे। हमलोग दूसरे घर में थे। पिताजी और मां सड़क किनारे वाले घर में सो रहे थे। देर रात करीब 1:40 बजे ग्रामीणों के शोर मचाने पर मेरी नींद खुली। हमलोगों ने आग बुझाने की काफी कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। फायर ब्रिगेड की टीम आई तब आग काबू पाया। तब तक काफी देर हो चुकी थी। इस आग में मां और पिताजी की झुलसने से मौत हो चुकी थी।

उसने बताया कि हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। लेकिन मुझे ऐसा लग रहा है कि किसी ने साजिश के तहत आग लगाई है। आग बुझने के बाद हमलोग अंदर गए तो देखा कि पिताजी के हाथ में खंती था। शायद दरवाजा तोड़कर बाहर निकलने की कोशिश कर रहे होंगे।

इस संबंध में पंचायत के मुखिया सुनील कुमार शोले ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही अपने सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग काफी तेजी से बढ़ रही थी। फिर सुचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। अभी तक आग लगने का कारण पता नहीं चला है।

वहीं, एएसपी संजय पांडे ने बताया कि पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया है। अपने स्तर से सभी बिंदुओं पर छानबीन कर रहे हैं। परिजन साजिश के तहत हत्या का आरोप लगा रहे हैं। अगर कहीं से भी इसमें हत्या की आशंका बनती है, तो जांच के बाद उचित कार्रवाई करेंगे। फिलहाल सभी बिदुओं पर छानबीन की जा रही है।

Leave a Comment