Samastipur

Samastipur News : समस्तीपुर में मोबाइल चोर गैंग का पर्दाफाश ! 25 लाख के 70 स्मार्टफोन और हथियार बरामद, 4 गिरफ्तार.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur News : समस्तीपुर में मोबाइल चोर गैंग का पर्दाफाश ! 25 लाख के 70 स्मार्टफोन और हथियार बरामद, 4 गिरफ्तार.

 

Samastipur News : समस्तीपुर पुलिस ने मोबाइल चोरों के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। पुलिस ने इनके पास से चोरी के 25 लाख के मोबाइल सहित दो पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किया है। उक्त जानकारी एएसपी संजय पांडे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।

 

उन्होंने बताया कि सरायरंजन थाने की पुलिस को 1 अप्रैल की रात करीब 8:30 बजे सूचना मिली थी कि भगवतपुर चौक के पास कुछ अपराधी बड़ी वारदात करने की योजना बना रहे हैं। इस सुचना पर पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया। जिसने सुचना के आधार पर उक्त स्थल पर घेराबंदी कर चार आरोपियों को पकड़ लिया। हालांकि इस दौरान पुलिस को देखकर एक अपराधी फरार हो गया।

 

 

 

एएसपी संजय पांडे ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से चोरी के 70 मोबाइल बरामद हुए हैं। गिरफ्तार अपराधियों में वैशाली जिले बलिगांव थाना क्षेत्र के मो. चांद, मो. सनाउल्लाह, मो. अरमान और सरायरंजन थाना क्षेत्र के मृत्युंजय कुमार शामिल हैं। बरामद मोबाइल सरायरंजन थाना क्षेत्र और पातेपुर थाना क्षेत्र दुकान से चोरी किया गया था। इस मामले में संबंधित थानों में मामला भी दर्ज है।

एएसपी ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि ये गिरोह पहले मोबाइल दुकानों की रेकी करता था। फिर रात में चोरी और लूट की वारदात को अंजाम देता था और चोरी का मोबाइल नेपाल में जाकर बेचता था। ये सभी पहले भी कई लूट की वारदातों में शामिल रह चुके हैं। उन्होंने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है। इन सभी को जेल भेजा जा रहा है।