Samastipur

Samastipur News : समस्तीपुर में धूमधाम से मना रेजोनेंस स्टडी सेंटर का प्रथम वार्षिकोत्सव

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur News : समस्तीपुर में धूमधाम से मना रेजोनेंस स्टडी सेंटर का प्रथम वार्षिकोत्सव

 

 

Samastipur News : समस्तीपुर में कोचिंग संस्थान रेजोनेंस स्टडी सेंटर का प्रथम वार्षिकोत्सव समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित समारोह का उद्घाटन स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन और डॉ. सोमेन्द्रु मुखर्जी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान संस्थान के निदेशक ने उपस्थित अतिथियों और छात्रों का स्वागत किया।

   

इस दौरान विधायक शाहीन ने कहा कि रेजोनेंस स्टडी सेंटर उच्चतर शिक्षा के लिए एक बेहतरीन शिक्षण संस्थान साबित हो रहा है। अब बच्चों को कोटा स्तर की शिक्षा शहर में ही मिल पा रही है। शिक्षा के क्षेत्र में यह बेहतर कदम है।

वहीं इस समारोह में पहुंचे अतिथियों व संस्थान के प्रबंधक सदस्यों ने अपने संबोधन के माध्यम से उपस्थित छात्र-छात्राओं का हौसला बढ़ाया। इस वार्षिक समारोह में छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समारोह में चार चांद लगा दिया।

इस मौके पर संस्थान के निदेशक यश गुप्ता, उप निदेशक संजय सिंह, महेंद्र प्रधान, डॉ एस मुखर्जी, मेयर अनीता राम, उपमेयर राम बालक पासवान, जदयू नेता डॉ. दुर्गेश राय, रोटी बैंक के संस्थापक, राकेश कुमार, राहुल कुमार गुप्ता, सोनू भारतीय आदि उपस्थित थे।

 

Leave a Comment