Samastipur

Samastipur News : विशनपुर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, घर में रखे नगद के साथ सभी सामान जलकर राख.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur News : विशनपुर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, घर में रखे नगद के साथ सभी सामान जलकर राख.

 

 

Samastipur News : समस्तीपुर जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के विशनपुर में एक घर में अचानक बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगने के कारण घर में रखे नगद पैसे के साथ सभी सामान जलकर राख हो गए। घटना के बाद जुटे स्थानीय लोगों ने किसी तरह बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक घर में रखा सबकुछ जलकर राख हो गया था।

   

इस घटना की सुचना मिलने पर स्थानीय विधायक व मुख्य सचेतक विरोधी दल अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने राजद नेताओं के साथ ने घटना स्थल पर पहुंचकर का घटना का जायज़ा लिया और पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिया।

 

 

 

मिली जानकारी के अनुसार विशनपुर में बुधवार 5 फ़रवरी को राजेश महतो के घर में बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई। जिसमें उनके घर में रखा सबकुछ जलकर राख हो गया। जिससे उन्हें लाखों की क्षति हुई और पूरा परिवार इस ठंड के मौसम में खुले आसमान तले रहने को मजबूर है। इस घटना की जानकारी आज राजद कार्यकर्त्ताओं ने विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन को दी।

इसके बाद उन्होंने समस्तीपुर राजद प्रतिनिधि ने घटना स्थल का निरिक्षण किया और समस्तीपुर के सीओ तथा बीडीओ को पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता तुरंत उपलब्ध कराने को कहा। इस प्रतिनिधि मंडल में राजद ज़िला महासचिव व पूर्व मुखिया चंदन कुमार, जिला सचिव रामकुमार राय, वरिष्ठ नेता आशिक इकबाल, बशीर अहमद, युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष अखिलेश दास आदि शामिल थे।

Leave a Comment