Samastipur News : समस्तीपुर में आपसी विवाद में मारपीट का मामला सामने आया है, जहां जमीन को लेकर पड़ोसी ने एक बुजुर्ग पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसे घायल कर दिया है। घटना जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लगुनिया रघुकांत वार्ड 46 मोहल्ले की है। घायल बुजुर्ग को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल की पहचान गांव निवासी सहदेव चौधरी के पुत्र विजयकांत चौधरी के रूप में हुई है। सदर अस्पताल प्रशासन ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी है।
हमले में घायल विजयकांत ने बताया कि बुधवार की शाम वह अपने घर के बगल की जमीन की सफाई कर रहा था। इसी दौरान उसके पड़ोसी राम चौधरी, लक्ष्मण चौधरी, भरत चौधरी और शत्रुघ्न चौधरी अचानक आए और जमीन को अपना बताने लगे। साथ ही कहा कि तुम जमीन की सफाई क्यों कर रहे हो। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया। धीरे-धीरे विवाद बढ़ता गया और फिर चारों ने मिलकर बुजुर्ग की पिटाई शुरू कर दी।
इस दौरान राम चौधरी ने कुल्हाड़ी से वृद्ध के सिर पर हमला कर दिया। वह खून से लथपथ हो गया। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर जुटे और घायल को तत्काल इलाज के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया। यहां से उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है।
घटना के संबंध में मुफस्सिल थाना प्रभारी पिंकी प्रसाद ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर मारपीट की घटना सामने आई है। मामले में घायल विजयकांत चौधरी के बयान पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें राम चौधरी, लक्ष्मण चौधरी, भरत चौधरी और शत्रुघ्न चौधरी को आरोपी बनाया गया है। आरोप है कि पड़ोसियों ने कुल्हाड़ी से हमला कर वृद्ध को घायल कर दिया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Bihar News : बिहार की नीतीश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। राज्य में अब…
Samastipur News : समस्तीपुर में 3 बच्चों की मां ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।…
Samastipur News : समस्तीपुर के विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने गुरुवार को शहर के धर्मपुर…
शून्य से शिखर की यात्रा करने वाले, प्रेरणा के प्रतीक हैं निशिकांत सिन्हा कुशवाहा. बिहार…
Bihar News : बिहार के शिक्षकों के लिए बड़ी खबर आई है। हाईकोर्ट ने कई…
LNMU Update: दरभंगा मिथिला विश्वविद्यालय ने विश्वविद्यालय चयन आयोग द्वारा चयनित भूगोल विषय के 11…