Samastipur News : समस्तीपुर के मुफस्सिल थाना में शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिसमें थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों के जमीन संबंधी मामलों की सुनवाई हुई। जिसमें पक्ष – विपक्ष की सहमति से दो मामले को निष्पादन किया गया।

इस संबंध में थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार शनिवार को थाना पर भूमि विवाद संबंधी मामले की सुनवाई के लिए जनता दरबार का आयोजन किया गया। सभी मामले भूमि विवाद से सम्बंधित थे। इस दौरान बारी-बारी से सभी फरियादियों के समस्याओं को सुना गया।



जिसमें अंचल कार्यालय के राजस्व कर्मचारी और पुलिस अधिकारी की उपस्थिति में दोनों पक्षों के आपसी सहमति के आधार पर दो मामला का निष्पादन हुआ। शेष बचे मामलों के निष्पादन के लिए अगले जनता दरबार मे सुनवाई के लिए रखा गया है।
