Samastipur News : केंद्र सरकार के नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, बिहार सभी 169 मानकों में सबसे निचले पायदान पर है। डबल इंजन की सरकार ने राज्य को रसातल में धकेल दिया है। उक्त बातें बिहार युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव ने शनिवार को समस्तीपुर परिसदन में प्रेस वार्ता के दौरान कही।

युवा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बिहार की जनता ने 20 साल पहले डबल इंजन की सरकार पर भरोसा कर उन्हें सत्ता सौंपी थी, लेकिन जनता ठगी गई है। कानून व्यवस्था से लेकर शिक्षा और बेरोजगारी तक की स्थिति बद से बदतर हो गई है। परीक्षाओं में पेपर लीक हो रहे हैं। अपराध की स्थिति किसी से छिपी नहीं है। बिहार में आए दिन हत्या, लूट, डकैती की घटनाएं हो रही हैं। महिलाओं पर अत्याचार की घटनाएं बढ़ी हैं। शराबबंदी के बावजूद शराब हर जगह उपलब्ध है।

उन्होंने कहा कि रसातल में जा चुके बिहार को ऊपर उठाने के लिए युवा राजद द्वारा 5 मार्च को पटना में युवा चौपाल का आयोजन किया जाएगा, जिसमें राजद के युवा सम्राट तेजस्वी यादव युवाओं से संवाद करेंगे और ‘बिहार कैसे आगे बढ़े’ विषय पर चर्चा करेंगे।


इस दौरान बिहार विधानसभा के मुख्य सचेतक और स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि भाजपा बिहार में महाराष्ट्र जैसी स्थिति बनाने जा रही है। नीतीश कुमार को हाईजैक कर लिया गया है। इस दौरान युवा राजद के जिला अध्यक्ष पप्पू यादव, युवा नेता राजू यादव, युवा राजद नेता और जिला परिषद सदस्य हेमंत कुमार आदि मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने समस्तीपुर में युवा चौपाल कार्यक्रम को लेकर युवा राजद कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और 5 मार्च को होने वाले चौपाल के लिए बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं से पटना पहुंचने का आह्वान किया।
