Samastipur News : मुजफ्फरपुर की रेप पीड़िता के इलाज में लापरवाही के खिलाफ माले, ऐपवा और अइसा ने बुधवार को संयुक्तरुप से विरोध मार्च निकाला और स्वास्थ्य मंत्री से इस्तीफे की मांग की। यह विरोध मार्च माले कार्यालय से निकल कर शहर के मुख्य मार्गों से गुजरते हुए स्टेशन चौक पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया।

इस सभा की अध्यक्षता ऐपवा के जिला अध्यक्ष बंदना सिंह ने की, जबकि सभा का संचालन आइसा के जिला अध्यक्ष लोकेश राज ने किया।

इससे पहले भाकपा माले के अलावा आइसा, आरवाईए, ऐपवा के कार्यकर्ताओं ने शहर के मालगोदाम चौक पर इकट्ठा होकर अपने-अपने हाथों में झंडे, बैनर एवं मांगों से संबंधित तख्तियां लेकर नारेबाजी की।

इस मार्च में शामिल कार्यकर्ता ‘बच्ची की इलाज के आभाव में मौत क्यों स्वास्थ्य मंत्री जबाब दो’, ‘स्पीडी ट्रायल चलाकर आरोपी को सज़ा दो’, ‘शोभन-खानपुर के नाबालिग बच्ची के गैंगरेप के आरोपियों को गिरफ्तार करो’, ‘बढ़ते हत्या- बलात्कार और कुशासन की सरकार नहीं चलेगी’ नारा लगा रहे थे।


इस सभा को भाकपा माले के उपेंद्र राय, जीबछ पासवान, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, अनील चौधरी, गंगा प्रसाद पासवान, राज कुमार राय, उमेश महतो, रामलाल राम, राजद के अकबर अली, आरवाईए के कुंदन कुमार, नवीन कुमार, संतोष कुमार, अनील शर्मा, नीरज कुमार, तनंज्य प्रकाश, संतोष कुमार, आइसा के राजू झा, द्रख्शा जबीं, राजू झा, गौतम कुमार, संतोष कुमार, जीतेंद्र कुशवाहा, ऐपवा के आरती कुमारी आदि भी ने संबोधित करते किया।


