कोरोना महामारी को लेकर कुछ समय से शांति थी, लेकिन अब एक बार फिर वायरस ने दस्तक दी है। समस्तीपुर में एक नया मामला सामने आया है, जिसमें ओमिक्रॉन के नए वैरिएंट की पुष्टि हुई है। यह मामला भले ही अकेला हो, लेकिन इससे सतर्क रहने की जरूरत दोबारा महसूस कराई है।

समस्तीपुर में कोरोना संक्रमण का पहला मामला सामने आया है, जो कि ओमिक्रॉन के एक नए वैरिएंट से जुड़ा हुआ है। संक्रमित युवक, जो काशीपुर मोहल्ले का निवासी है, बेंगलुरु की एक निजी कंपनी में बतौर इंजीनियर कार्यरत है। उसने 2 जून को वहां बीमार पड़ने पर अपनी कोविड जांच कराई थी, जिसकी रिपोर्ट 3 जून को पॉजिटिव आई। इसके बावजूद वह 4 जून को समस्तीपुर लौट आया।

युवक ने शहर पहुंचते ही डॉ. सोमेंदु मुखर्जी से संपर्क किया और आरटीपीसीआर रिपोर्ट साझा की। डॉक्टर मुखर्जी ने बताया कि मरीज की स्थिति फिलहाल सामान्य है और वह होम आइसोलेशन में रहकर इलाज करवा रहा है। पूरी सावधानी बरती जा रही है और स्वास्थ्य विभाग को भी इस मामले की जानकारी दे दी गई है।

स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार यह ओमिक्रॉन का नया वैरिएंट है, जो बेहद तेजी से फैलता है। एक संक्रमित व्यक्ति औसतन तीन से चार अन्य लोगों को संक्रमित कर सकता है, हालांकि इसके लक्षण अपेक्षाकृत हल्के होते हैं।


सिविल सर्जन डॉ. एस. के. चौधरी ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि स्थिति नियंत्रण में है और घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे मास्क पहनना, हाथ धोना और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे पुराने नियमों को फिर से अपनाएं।


