Samastipur

Samastipur News : समस्तीपुर में हेहेडमास्टर पर जानलेवा हमला ! शिक्षकों ने स्कूल में लगाया ताला, पठन-पाठन ठप.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur News : समस्तीपुर में हेहेडमास्टर पर जानलेवा हमला ! शिक्षकों ने स्कूल में लगाया ताला, पठन-पाठन ठप.

 

 

Samastipur News : समस्तीपुर में मंगलवार को हेडमास्टर पर हमले के विरोध में स्कूल के सभी शिक्षकों ने विद्यालय में तालाबंदी पठन-पाठन ठप कर दिया है और इस घटना के आरोपी युवक पर कार्रवाई की मांग कर रहे है। मामला जिले के सरायरंजन थाना क्षेत्र के झखरा पतैली गांव की है। 

   

मिली जानकारी के अनुसार उत्क्रमित मध्य विद्यालय झखरा पतैली के हेडमास्टर अविनाश कुमार रंजन पर सोमवार को एक युवक ने जानलेवा हमला कर दिया था।इस घटना से आक्रोशित शिक्षकों ने आरोपी युवकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। शिक्षकों का कहना है कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती, तब तक वे स्कूल नहीं खोलेंगे।

वहीं इसको लेकर पीड़ित हेडमास्टर ने थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। अपने आवेदन में उन्होंने लिखा है कि प्रत्येक दिन की भांति सोमवार को अवकाश के बाद वह स्कूल से निकल रहे थे। इसी दौरान एक कुछ लोग स्कूल पर पहुंचे और उन्हें गाड़ी से खींचकर मारपीट किया एवं जाति सूचक शब्द के साथ गाली गलौज किया। इस दौरान हमलावरों ने उनकी कार पर पत्थर से हमला कर कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।

इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रताप कुमार सिंह ने बताया कि स्कूल के हेडमास्टर की और से मारपीट एवं हमला करने का आवेदन दिया गया है। जिसके बाद प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। जो भी इसमें संलिप्त हैं उन सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा।

Leave a Comment