Samastipur

Samastipur News : समस्तीपुर की लापता छात्रा मोनिका के मामले में एक्शन में आई पुलिस, दरभंगा एसएसपी ने बनाई SIT.

Photo of author
By Samastipur Today Desk


Samastipur News : समस्तीपुर की लापता छात्रा मोनिका के मामले में एक्शन में आई पुलिस, दरभंगा एसएसपी ने बनाई SIT.

 

Samastipur News : बिहार के दरभंगा के सीएम कॉलेज से लापता पीजी की छात्रा मोनिका कुमारी का अभी तक कोई पता नहीं चला है। वह पांच दिन पहले लापता हो गई थी। मोनिका के पिता पवन कुमार शर्मा ने दरभंगा पुलिस से अपनी बेटी को ढूंढने की गुहार लगाई है। हालांकि छात्रा 6 दिनों से लापता है, लेकिन पुलिस अभी तक उसे ढूंढ नहीं पाई है। इस मामले में मोनिका के पिता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है और एसएसपी से भी मिले हैं। वहीं बिहार के कई छात्र और महिला संगठन भी मोनिका की सुरक्षित बरामदगी की मांग कर रहे हैं।

 

हालांकि आज इस मामले एसएसपी के आदेश पर सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक SIT टीम बनाई गई है। इस टीम में सदर SDPO और नगर थाना अध्यक्ष सहित 6 पुलिस पदाधिकारी शामिल हैं। आज टीम मोनिका को ढूंढने के लिए कॉलेज के सीसीटीवी फुटेज और कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है। इस मामले में SIT टीम के प्रमुख SDPO राजीव कुमार आज दल बल के साथ CM आर्ट कॉलेज पहुंचे और सभी बिंदुओं से जांच की। उन्होंने कॉलेज के CCTV को भी बारीकी से देखा। जांच करने पहुंचे SDPO राजीव कुमार ने भी घटना की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द ही इसका खुलासा कर लिया जायेगा।

 

 

इस संबंध में समस्तीपुर जिले के पाहेपुर गांव की रहने वाले मोनिका के पिता पवन कुमार शर्मा ने बताया कि उनकी बेटी प्रतिदिन ट्रेन से अकेले क्लास करने समस्तीपुर से दरभंगा सीएम कॉलेज जाती थी और शाम तक घर लौट जाती थी। यह सिलसिला पिछले एक साल से चल रहा था।

मोनिका के पिता को चिंता है कि उनकी बेटी के साथ कुछ गलत हो सकता है। उन्होंने कहा कि वह कोई गलत कदम नहीं उठा सकती। मुझे चिंता है कि कहीं उसके साथ कुछ गलत न हो जाए। वहीं, छात्र संगठनों ने कॉलेज परिसर से छात्रा के गायब होने के मामले को गंभीरता से लिया है। उन्होंने कॉलेज प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है।

इसको लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और मिथिला स्टूडेंट यूनियन जैसे संगठनों ने एसएसपी और ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार से मिलकर मोनिका की सुरक्षित बरामदगी की गुहार लगाई है।