Samastipur

Samastipur News : समस्तीपुर में बदमाशों ने महिला से एक लाख रुपये लुटे, एक अन्य महिला से सोने की चेन छीनी.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur News : समस्तीपुर में बदमाशों ने महिला से एक लाख रुपये लुटे, एक अन्य महिला से सोने की चेन छीनी.

 

 

Samastipur News : समस्तीपुर जिले के बंगरा थाना क्षेत्र के राजधानी रोड में सिरसिया स्कूल के समीप बाइक सवार बदमाशों ने सरेआम एक बाइक सवार महिला से बैग समेत उसमें रखे एक लाख रुपये छीनकर फरार हो गए। इस घटना को लेकर पीड़ित महिला ने बंगरा थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है।

   

मिली जानकारी के मुताबिक घटना के वक्त फतेहपुर रविदासनगर की रहने वाली सुमन कुमारी ताजपुर कोल्ड स्टोरेज चौक स्थित एसबीआई बैंक से रुपये निकालकर पति के साथ शादी में अपनी ननद के यहां डुमरी गांव जा रही थी। इसी बीच ताजपुर की तरफ से ही पीछा कर रहे बाइक सवार बदमाशों ने घटनास्थल पर मौका पाकर बैग झपट लिया। इससे महिला के बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क किनारे गिर पड़ी। तबतक बदमाश बैग लेकर फरार हो चुके थे। आसपास के लोगों ने दौड़कर महिला को उठाया।

इस मामले में बंगरा थानाध्यक्ष मनीषा कुमारी ने बताया कि महिला से बैग झपट कर रूपये उड़ाए जाने की घटना हुई है। मामले की छानबीन की जा रही है। घटनास्थल के समीप घर में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है।

 

 

इधर मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के रुपौली बुजुर्ग गांव के निकट 28 से मंगलवार को बदमाशों ने बाइक सवार एक महिला से करीब डेढ़ लाख मूल्य की सोने की चेन छीनकर फरार हो गया। इस घटना को लेकर मुसरीघरारी थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्राथमिकी में विभूतिपुर थाना क्षेत्र के टभका निवासी महेश कुमार झा ने कहा है कि मंगलवार की दोपहर वे अपनी बाइक से समस्तीपुर से टभका जा रहे थे। इस बीच मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के रुपौली स्थित जीवन अस्पताल से समीप बदमाशों ने उनका पीछा करते हुए उनकी पत्नी के गले से सोने की चेन छीन लिए। आवेदन मिलने के बाद पुलिस कार्रवाई में जुटी है।

Leave a Comment