Samastipur News : समस्तीपुर शहर में लूट की एक अनोखी वारदात का मामला सामने आया है। मंगलवार को नगर थाना क्षेत्र के कचहरी स्थित एसबीआइ की मुख्य शाखा से पुलिस वर्दी पहने बदमाशों ने पूछताछ के नाम पर एक महिला को बैंक से बाहर बुलाकर कार में बिठाकर ले गए और रास्ते में ढाई लाख रुपए लूट कर फरार हो गए।

जानकारी के अनुसार मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के रामनाथपुर छतौना वार्ड तीन के स्व. राम कुमार ठाकुर की पत्नी अंजना देवी मंगलवार को दोपहर 12 बजे केवस लक्खी चौक स्थित बैंक आफ इंडिया से दो लाख 50 हजार रुपये की निकासी कर करीब डेढ़ बजे उसे काशीपुर स्थित एसबीआइ मेन ब्रांच में जमा करने के लिए पहुंची। इस दौरान वह बैंक के अंदर काउंटर पर फार्म भर रही थी, तभी पुलिस की वर्दी में एक व्यक्ति उसके पास आया और कहा कि सर बाहर बुला रहे हैं।

मामले के संबंध में जानकारी ली जा रही है। आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी – संजय कुमार पाण्डेय, एएसपी,समस्तीपुर.
![]()
इसके बाद पीड़ित महिला उस व्यक्ति के साथ बाहर आयी तो बैंक के सामने सड़क पर उजले रंग की एक मारुति स्विफ्ट कार में पहले से पुलिस की वर्दी में एक व्यक्ति बैठा था और वहां दो लोग पुलिस वर्दी में एवं तीन लोग सिविल ड्रेस में थे। जब महिला उस कार के पास पहुंची तो उन लोगों ने उनसे पूछताछ करना शुरू कर दिया कि इतने रुपए वह कहां से लाई है इत्यादि। इसके बाद उन लोगों ने पूछताछ के नाम पर महिला को जबरन कार में बैठा लिया और मोहनपुर एन एच के रास्ते उसे मुजफ्फरपुर ले गए। जहां उन लोगों ने उनसे जबरन ढाई लाख रुपए छीन लिया और उसे फोरलेन के पास छोड़ कर फरार हो गए।

इसके बाद पीड़ित महिला ने स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल परिजनों को इस घटना की जानकारी दी। इसके के बाद उनके परिजनों ने उन्हें वापस समस्तीपुर लाए। परिजनों ने बताया कि घटना की जानकारी नगर पुलिस को दी गई है। बताया गया है कि घटना के बाद से महिला सदमे में है और इसको लेकर परिजनों ने उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।
इस मामले में एएसपी संजय पांडेय ने बताया कि मामले की जानकारी ली जा रही है। आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।