Samastipur News : समस्तीपुर में प्रगति यात्रा के दौरान सीएम ने जिन-जिन योजनाओं का निरीक्षण और शिलान्यास किया था, उन योजनाओं पर काम शुरू करने के लिए कैबिनेट की स्वीकृति मिल गई है। अब इस पर कार्य शीघ्र शुरु हो जाएगा। उक्त जानकारी शुक्रवार को डीएम रोशन कुशवाहा ने संवाददाता सम्मेलन में दी।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा की गई घोषणाओं की स्वीकृति मिलने की जानकारी देते हुए डीएम रोशन कुशवाहा ने बताया कि भोला टॉकीज और मुक्तापुर रेलवे रेलवे क्राँसिंग पर 200 करोड़ रुपए की लागत से आरओबी का निर्माण होगा। बिहार कैबिनेट के द्वारा इन योजनाओं पर काम शुरू करने मंजूरी मिल गई है। साथ बुढ़ी गंडक नदी पर एक और पुल का भी निर्माण होगा। उन्होंने कहा की इन सभी योजनाओं के पूरा होने से शहर में जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी।

डीएम ने कहा कि इसके अलावे पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मुक्तापुर मोईन के चार चरणों में जीर्णोद्धार की योजना को स्वीकृति मिली है। पहले चरण में 38 करोड़ रुपए की लागत से पाथवे, वृक्षारोपण, खेलकूद और दुकानों का निर्माण होगा। जिससे लोगों को एक ही जगह पर फुर्सत के समय में वक्त बिताने का जगह प्राप्त होगा।


इसके अलावा जिले के शिवाजी नगर से गुजरने वाली करेह नदी के शंकर घाट पर आरसीसी पुल बनाया जाएगा तथा रोसड़ा शहर में जाम की समस्या के समाधान के लिए बाइपास सड़क बनाई जाएगी। जिसका डीपीआर तैयार किया जा रहा है।

वहीं नदियों में आने वाली बाढ़ को रोकने के लिए समस्तीपुर जिले से गुजरने वाली बलान और जमुआरी नदियों के गाद की सफाई की जाएगी, जिसके लिए 320 करोड़ की योजना स्वीकृत की गई है। इस पर डीपीआर बनाया जा रहा है। जल्द ही टेंडर के बाद इस पर काम शुरू कर दिया जाएगा।