Samastipur

Samastipur News : वारिसनगर में ग्रामीण रक्तदान संघ के द्वारा वर्ष का प्रथम रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur News : वारिसनगर में ग्रामीण रक्तदान संघ के द्वारा वर्ष का प्रथम रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

 

 

Samastipur News : समस्तीपुर के वारिसनगर में ग्रामीण रक्तदान संघ के तत्वावधान में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर में युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।के द्वारा कुल 33 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा जिले में रक्त की कमीं को देखते हुए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। इससे जरुरतमंद लोगों को खून की आपूर्ति और मदद हो सकेगी।

   

जिले के वारिसनगर बाजार में पूर्व मुखिया राम दयाल राय के आवास भीमराव अंबेडकर भवन पर आयोजित इस रक्तदान शिविर का शिविर का उद्घाटन पूर्व मुखिया राम दयाल राय सहित ग्रामीण रक्तदान संघ वारिसनगर इकाई के प्रभारी सुमन कुमार, शिविर संयोजक प्रो० सतीश कुमार, रेड क्रॉस के वरिष्ठ टेक्नीशियन नवीन कुमार एवं संगठन के सदस्य विशाल कुमार, कुणाल कुमार, नितिन और अभिजीत ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

 

इस शिविर में विकास कुमार, नंदन कुमार, शशि शंकर, अभिषेक, चंदन झा, नितेश कुमार, विशाल कुमार, ऋषिकेश कुमार, अनीश कुमार, राजेश कुमार, अजय कुमार, अविनाश कुमार, मो०समीम, निर्मला कुमारी, लक्ष्मी कुमारी सहित अन्य रक्तदाताओं ने अपना रक्त दान किया। इस मौके पर रेड क्रॉस के टेक्निशियन अविनाश कुमार, राजीव कुमार गुड्डू व संगठन के मीडिया प्रभारी सौरव कुमार, रौशन कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Comment