Samastipur News : समस्तीपुर में गुरुवार की शाम एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। मृतक की पहचान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर हसनपुर गांव निवासी रामनंदन राय के बेटे सुमित कुमार उर्फ गुड्डू कुमार के रूप में हुई है। युवक अपने दोस्त आलोक कुमार के साथ सब्जी लेने के लिए चांदनी चौक स्थित हाट पर गया था। तभी बदमाशों ने उसे गोली मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। स्थानीय लोगों के अनुसार अपराधियों ने दो तीन राउंड फायरिंग की।

मृतक के दोस्त आलोक कुमार ने बताया कि गुरुवार की शाम मैं और गुड्डू सब्जी लेने के लिए चांदनी चौक स्थित हाट पर गए थे।गुड्डू बाइक पर ही था। मैं सब्जी लेने के हाट की ओर जैसे ही आगे बढ़ा। इसी दौरान गोली की आवाज सुनाई दी। मैंने पीछे मुड़कर देखा तो गुड्डू जमीन पर गिरा हुआ था। गोली किसने मारी यह उसने नहीं देखा। उसने बताया कि घटना के बाद तीन लोग समस्तीपुर ब्लॉक कार्यालय की ओर भाग रहे थे। भागने वाले बदमाश कौन थे मैं नहीं जानता।


वहीं गोली की आवाज पर हाट में अफरा तफरी मच गयी। घटनास्थल पर बड़ी संख्या लोगों की भीड़ जुट गयी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। जिसके बाद गुड्डू को पुलिस गाड़ी से सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। बताया गया है कि गुड्डू के सिर में एक गोली लगी है। लोगों के अनुसार अपराधियों ने दो तीन राउंड फायरिंग की थी।

मृतक के भाई सौरव ने कहा कि मैं दुकान पर था। मुझे फोन आया कि गोली मारी है। मैं मौके पर पहुंचा। तब पता चला कि पुलिस भाई को सदर अस्पताल ले गई है। अस्पताल आए तो पता चला कि मौत हो गई है।

बताया जा रहा कि 2 साल पहले जितवारपुर चौथ गांव में एक बुजुर्ग की हत्या हुई थी। मामले में गुड्डू जेल गया था। 3 महीने पहले ही वो जेल से छूटकर बाहर आया था। मृतक के भाई बताते हैं कि किसी और से दुश्मनी नहीं है। हत्याकांड में भाई को फंसाया गया था। संभव है उन्हीं लोगों ने घटना को अंजाम दिया होगा।


