Samastipur News : समस्तीपुर में एक शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां कोचिंग जा रही एक छात्रा से एक अधेड़ व्यक्ति ने रोककर छेड़खानी की। इसके बाद ग्रामीणों ने उन्हें ऐसा सबक सिखाया जो वह कभी भूल नहीं पाएगा। ग्रामीणों ने उसे पकड़कर सिर मुंडवाकर उसके मुंह पर कालिख पोत दिया और फिर चप्पल की माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाया। इस दौरान ग्रामीणों ने उसकी जमकर पिटाई भी की। घटना जिले के विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के बढ़ौना गांव के पास की है।

मिली जानकारी के अनुसार छात्रा गुरुवार की सुबह साइकिल से मदुदाबाद स्थित नाईस कंप्यूटर क्लासेस में पढ़ने जा रही थी। इसी दौरान आरोपी ने उसे रोककर पहले नाम-पता पूछा, फिर सुनसान जगह पर चलने की बात करने लगा। इसका छात्रा ने विरोध किया, तो वह जबरदस्ती करने लगा।

जिसके बाद छात्रा ने शोर मचाया। शोर सुनकर आस-पास के ग्रामीण वहां इकट्ठा हो गए। फिर लोगों ने आरोपी को पकड़ कर जमकर पिटाई कर दी। इसके भीड़ ने उसका सिर और मूंछ मुंडवाकर चेहरे पर कालिख पोत दी और जूते-चप्पलों की माला पहनाकर पुरे गांव में घुमाया।


आरोपी की पहचान मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के महम्मदीपुर गांव निवासी नजरुल हक के रूप में हुई है। उसका कहना है कि वह लोहे का सामान खरीदने जा रहा था। छात्रा से सिर्फ नाम और नंबर पूछा क्योंकि उसकी बेटी भी उसी कोचिंग में पढ़ती है।

इस मामले में विद्यापतिनगर थानाध्यक्ष फिरोज आलम ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को भीड़ से छुड़ाकर हिरासत में ले लिया है। इसको लेकर छात्रा के परिजनों और आरोपी दोनों की ओर से आवेदन मिला है। पुलिस दोनों पक्षों के बयान के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।
