Samastipur

Samastipur : समस्तीपुर : जदयू नेताओं ने दिवंगत पार्षद रामनारायण महतो के परिवार को दी सांत्वना.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur : समस्तीपुर : जदयू नेताओं ने दिवंगत पार्षद रामनारायण महतो के परिवार को दी सांत्वना.

 

समस्तीपुर जिले में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने पार्टी के दिवंगत कार्यकारिणी सदस्य और नगर निगम के वार्ड पार्षद रामनारायण महतो उर्फ मोले के शोक संतप्त परिवार से मुलाकात की। इस दुखद घड़ी में उन्होंने परिवार को दिलासा देते हुए कहा कि पूरा जदयू परिवार उनके साथ खड़ा है।

 

जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा समस्तीपुर पहुंचे, जहां उन्होंने वार्ड नंबर 15 के दिवंगत पार्षद रामनारायण महतो उर्फ मोले के परिवार से मिलकर शोक व्यक्त किया। कुशवाहा ने कहा कि यह क्षति अपूरणीय है, लेकिन इस कठिन समय में पूरा जदयू परिवार आपके साथ है।

इस अवसर पर जदयू जिला अध्यक्ष डॉ. दुर्गेश राय, पूर्व सांसद अश्वमेघ देवी और अन्य प्रमुख जदयू नेता जैसे रामदेव महतो, अनस रिजवान, छेदी लाल भरतिया, संजीत कुशवाहा, बनारसी ठाकुर, अंजनी कुशवाहा, शारिक रहमान लवली, प्रकाश सिंह, और मंतोष पटेल भी उपस्थित थे। इन सभी ने भी शोकाकुल परिवार से मिलकर अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं।