Samastipur

Samastipur Nagar Nigam : समस्तीपुर नगर निगम में बरसात पूर्व होगी सभी नालों की उड़ाही.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur Nagar Nigam : समस्तीपुर नगर निगम में बरसात पूर्व होगी सभी नालों की उड़ाही.

 

समस्तीपुर नगर निगम कार्यालय में नगर आयुक्त की अध्यक्षता में आनेवाले मानसून को देखते हुए नगर प्रबंधक, सहायक लोक स्वच्छता अधिकारी व सफाई एजेंसियों के प्रतिनिधियों के साथ शहर के नालों की साफ-सफाई व नाला उड़ाही आदि को लेकर समीक्षा बैठक की गई।

 

मानसून की दस्तक से पहले समस्तीपुर नगर निगम ने शहर को जलजमाव की समस्या से बचाने की कमान संभाल ली है। बरसात के मौसम में शहर की सड़कों पर पानी जमा न हो, इसके लिए नालों की सफाई और मरम्मत को प्राथमिकता दी जा रही है।

समस्तीपुर नगर निगम कार्यालय में नगर आयुक्त की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें नगर प्रबंधक, सहायक लोक स्वच्छता अधिकारी और सफाई एजेंसियों के प्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक का मुख्य उद्देश्य मानसून से पूर्व शहर के बड़े और छोटे नालों की उड़ाही की प्रगति की समीक्षा करना था।

एजेंसियों के प्रतिनिधियों ने बताया कि पहले चरण में शहर के प्रमुख नालों के आउटलेट तक की सफाई कर दी गई है। इसके अलावा रात के समय जेसीबी मशीन की सहायता से अन्य नालों की उड़ाही का कार्य तेजी से चल रहा है।

नगर आयुक्त ने निर्देश देते हुए कहा कि मानसून के दौरान शहर में जलजमाव की स्थिति न उत्पन्न हो, यह हर हाल में सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने बरसात से पहले नालों की शत-प्रतिशत सफाई का लक्ष्य निर्धारित किया। इसके साथ ही उन्होंने टूटे हुए स्लैब की मरम्मत और कालीकरण नालों की पहचान कर निर्माण की दिशा में कार्रवाई करने का भी आदेश दिया।