समस्तीपुर जिले के रोसरा थाना क्षेत्र के बाघोपुर गांव के पास से गुजरने वाली बागमती नदी में शुक्रवार देर रात एक युवक का शव मिला। इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है, और परिवार के सदस्यों ने हत्या का आरोप लगाया है।
रोसरा थाना क्षेत्र के करियन पंचायत के गायघाट निवासी 37 वर्षीय कुंदन कुमार चौधरी का शव बागमती नदी में मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। कुंदन अपने टोटो चलाकर जीवन यापन करते थे। उनके परिवार ने कुंदन की पीट-पीट कर हत्या का आरोप लगाया है। रोसरा पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा।
कुंदन के ससूर, तारा कांत राय ने बताया कि कुंदन शुक्रवार सुबह टोटो की किश्त जमा करने के लिए 5000 रुपये लेकर घर से निकले थे। जब वह रात 8:00 बजे तक घर नहीं लौटे, तो परिवार ने उनकी खोजबीन शुरू की। बाघोपुर दुर्गा स्थान के पास कुंदन का टोटो लावारिस अवस्था में मिला। आसपास खोजबीन करने पर बागमती नदी के पास कुंदन का शव बरामद हुआ, जिसके शरीर पर जख्म के निशान थे।
परिवार ने मामले की जानकारी रोसरा पुलिस को दी। रोसरा के अपर थाना अध्यक्ष आफताब आलम के नेतृत्व में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, और डीएसपी सोनम कुमारी ने भी जांच की। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा और मामले की तफ्तीश शुरू की।