Samastipur

Samastipur News: बिहार पुलिस परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को समस्तीपुर विधायक शाहीन ने किया सम्मानित.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur News: बिहार पुलिस परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को समस्तीपुर विधायक शाहीन ने किया सम्मानित.

 

आज गुरुवार को समस्तीपुर शहर धर्मपुर स्थित एक निजी विवाह भवन में आयोजित एक समारोह के दौरान स्थानीय विधायक सह बिहार विधान सभा के मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने बिहार पुलिस प्रतियोगिता परीक्षा में सफल हुए 167 अभ्यर्थियों को पाग, चादर, कलम, बुके तथा मोमेंटो से सम्मानित किया l

 

उन्होंने इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं और उज्ज्वल भविष्य की कामना की l साथ ही उन्होंने सेवा के दौरान भ्रष्टाचार से बचने की अपील की l विधायक शाहीन ने अपने संबोधन में कहा कि युवा ही देश और समाज की असली ताकत हैं l उन्होंने कहा कि आज इन होनहार युवाओं ने कड़ी मेहनत और समर्पण से सफलता प्राप्त की है, जो क्षेत्र के अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा है l

उन्होंने कहा कि सकारात्मक सोच और लक्ष्य के प्रति समर्पण से कोई भी कठिनाई पार की जा सकती है l विधायक ने यह भी कहा कि वे युवाओं के लिए शिक्षा, कौशल विकास और रोजगार के नए अवसर सुनिश्चित करने को हमेशा प्रतिबद्ध रहे हैं l उन्होंने अभ्यर्थियों से अपेक्षा जतायी कि वे सेवा में आने के बाद समाज तथा राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाएंगे l

यह कार्यक्रम शाहिद स्पोर्ट्स एवं फिजिकल एकेडमी द्वारा आयोजित किया गया l मौके पर एथेलेटिक्स संघ के जिलाध्यक्ष मोo रिजुउल इस्लाम रिज्जू उर्फ बाबा, जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, एथलेटिक्स संघ के सचिव मोo रुस्तम अली, कोच मोo शाहिद, डाo एन.के.आनंद।

जिला राजद महासचिव मोo परवेज आलम, जिला महासचिव राकेश यादव, राजद प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार यादव, खेल प्रेमी अनिल कुमार, उत्कर्ष बैंक के वरीय प्रबंधक रवि आनंद, व्यवसायी मोo शौकत अली, राजद नेता राकेश कुशवाहा, ज्योतिष महतो, मनोज पटेल, युवा राजद जिला उपाध्यक्ष सैयद फैसल आलम मन्नू, जिला राजद सचिव जयलाल राय, प्रखंड उपाध्यक्ष संदीप सरकार आदि मौजूद थे l