शनिवार को शाम में समस्तीपुर के स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने ताजपुर नगर परिषद क्षेत्र संख्या – 25 में जनता दरबार लगा कर लोगों की समस्याओं को सुना तथा संबंधित अधिकारियों को फोन करके अपेक्षित पहल करने का निर्देश दिया l

समस्तीपुर विधायक सह बिहार विधान सभा के मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि अपने क्षेत्र की जनता के लिए उनके सुख- दुख में हमेशा खड़ा रहा हूं।

यहां के सर्वांगीण विकास व समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों तक विकास की किरण पहुंचाना ही लक्ष्य है। नेता नहीं बल्कि बेटा बन कर क्षेत्र की सेवा कर रहा हूं l


मौके पर जिला राजद उपाध्यक्ष मोo अरमान सदरी, जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, नगर पार्षद मोo अजहर मिकरानी, पंच-सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष महेश राय, जिला राजद महासचिव राकेश यादव, जिला राजद महासचिव मोo नूरुजोहा कमाल आफो, जिला राजद महासचिव मोo परवेज आलम, राजद अल्पसंख्यक सेल के जिलाध्यक्ष मोo फैयाज अहमद, जिला राजद महासचिव राकेश कुशवाहा, राजद नेता राहुल यादव, रजनीश कुमार, युवा राजद जिला उपाध्यक्ष सैयद फैसल आलम मन्नू तथा राजद नेता सुबोध यादव आदि मौजूद थे l

