समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र के चकपहाड़ गांव में सोमवार को एक पागल कुत्ते का आतंक देखने को मिला। इस घटना में पांच ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें दो महिलाओं की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। यह घटना स्थानीय लोगों में भय और चिंता का कारण बन गई है।
सोमवार को चकपहाड़ गांव के वार्ड नंबर 8 में कुछ लोग अपने घर के बाहर बैठे थे। दिन के लगभग साढ़े 11 बजे अचानक एक काला-उजले रंग का कुत्ता वहां पहुंचा और एक के बाद एक सभी पर हमला कर दिया। घायलों में अमीर महतो की पत्नी रेखा देवी, संतलाल राय की पत्नी नुनु देवी, भोला राय, कमलेश राय की पोती और एक अन्य ग्रामीण शामिल हैं।
ग्रामीणों के अनुसार, यह कुत्ता पहले भी कई लोगों पर हमला कर चुका है। खास बात यह है कि यह कुत्ता आमतौर पर लोगों के चेहरे को निशाना बनाता है। इस हमले में रेखा देवी और नुनु देवी के चेहरे को बुरी तरह से नोच लिया गया, जिससे उनकी स्थिति गंभीर हो गई। दोनों महिलाओं को समस्तीपुर सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद डीएमसीएच, दरभंगा रेफर कर दिया गया।
इसके अलावा, कमलेश राय की पोती और भोला राय को भी चोटें आई हैं। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि यह पागल कुत्ता अब तक दर्जनभर लोगों को घायल कर चुका है। जब कुत्ते ने हमला किया, तो लोगों की भीड़ जुटी, लेकिन कुत्ता भागकर चौड़ की ओर चला गया। सदर अस्पताल के डॉक्टर गिरीश कुमार ने बताया कि रेखा देवी और नुनु देवी को गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें बेहतर इलाज के लिए दरभंगा रेफर किया गया है।