समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह के दौरान हुए खूनी हादसे ने हर किसी को हिला कर रख दिया। आनंदपुर मोरवा गांव में बुधवार रात अज्ञात बदमाशों ने एक युवक पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं, जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है।
मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चकनूर मोहल्ला निवासी मोहम्मद अमन (28) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि अमन अपने दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए आनंदपुर मोरवा गांव गया था। खाना खाने के दौरान अचानक एक युवक ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसमें अमन को तीन गोलियां लगीं।
घटना के बाद वहां मौजूद लोग अमन को तुरंत ताजपुर रेफरल अस्पताल ले गए, लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे सदर अस्पताल रेफर किया गया। सदर अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही एएसपी संजय पांडे घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने अब तक दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। एएसपी ने इसे सुनियोजित हत्या का मामला बताया है और जल्द ही मामले का खुलासा करने का भरोसा दिलाया है।