Samastipur : समस्तीपुर पुलिस ने लूटकांड मामले में 3 बदमाश को किया गिरफ्तार.

समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर क्षेत्र में पिछले दिनों हुई लूटपाट की घटना ने क्षेत्र में असुरक्षा का माहौल पैदा कर दिया था। पुलिस ने अब इस घटना का खुलासा करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इन गिरफ्तारियों से क्षेत्र में एक राहत की लहर दौड़ गई है, और पुलिस का दावा है कि यह कार्रवाई लूट की घटनाओं में कमी लाने में मददगार होगी।

   

पुलिस के अनुसार, 6 नवंबर को विभूतिपुर थाना क्षेत्र के दाहु चौक पर दो बाइक सवार बदमाशों ने सरायरंजन के अख्तियारपुर निवासी रविशंकर कुमार झा के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इस मामले में रोसड़ा की डीएसपी सोनल कुमारी ने बताया कि तकनीकी साक्ष्य और आसूचना के आधार पर तीन बदमाशों को पकड़ने में सफलता मिली है। गिरफ्तार अपराधियों में आलमपुर गांव के सौरभ कुमार, माधोपुर के प्रिंस कुमार और मुस्तफापुर के अरविंद कुमार शामिल हैं। इन सभी ने लूट में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है और उनके पास से लूट के दौरान इस्तेमाल की गई बाइक और तीन मोबाइल भी बरामद किए गए हैं।

 

डीएसपी ने यह भी बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार बदमाशों ने अन्य अपराधियों के नामों का भी खुलासा किया है, जिनकी तलाश में पुलिस टीम छापेमारी कर रही है। पुलिस का मानना है कि इन बदमाशों की गिरफ्तारी से क्षेत्र में होने वाली अन्य लूट की घटनाओं पर भी अंकुश लगाया जा सकेगा।

   

Leave a Comment