Samastipur

Samastipur : समस्तीपुर में ट्रक ने दो दोस्तों को रौंदा, दोनों की मौत.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur : समस्तीपुर में ट्रक ने दो दोस्तों को रौंदा, दोनों की मौत.

 

समस्तीपुर जिले के खानपुर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो दोस्तों की जान चली गई। हांसोपुर गांव के रहने वाले गौतम कुमार और छोटू कुमार, जो मजदूरी का काम करते थे, रात में घर लौटते समय ट्रक की चपेट में आ गए। इस घटना ने पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ा दी है।

 

हादसा तब हुआ जब गौतम कुमार और छोटू कुमार मजदूरी के बाद अपने गांव हांसोपुर लौट रहे थे। हांसोपुर चौक के पास अचानक एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। घटना इतनी भीषण थी कि दोनों युवकों को मौके पर ही गंभीर चोटें आईं। जब आसपास के लोगों ने यह देखा, तो तुरंत उनके परिवार को सूचना दी और दोनों को एक निजी क्लीनिक ले जाया गया। दुर्भाग्यवश, डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

गौतम कुमार के मामा, कमलेश कुमार चौधरी ने बताया कि दोनों युवक मेहनत-मजदूरी करके अपने घर वापस लौट रहे थे। घटना के तुरंत बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, और पुलिस को इस घटना की जानकारी दी गई। मंगलवार की सुबह खानपुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया।

सदर डीएसपी-2 विजय महतो ने जानकारी दी कि ट्रक की ठोकर से दोनों युवकों की मौत हुई है और खानपुर थाने में एक यूडी केस दर्ज किया जा रहा है। इस दुखद घटना ने पूरे इलाके में गमगीन माहौल पैदा कर दिया है।