Samastipur

Samastipur : समस्तीपुर में नाला निर्माण के बावजूद जल जमाव की समस्या.

समस्तीपुर जिले में लगातार हो रही बारिश ने सड़कों पर जलजमाव की गंभीर समस्या पैदा कर दी है। ताजपुर बाजार जैसे इलाके में लोग इस समस्या से बेहद परेशान हैं। करोड़ों की लागत से बनाए गए नालों के बावजूद जल निकासी की समस्या जस की तस बनी हुई है, जिससे स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

पिछले 24 घंटों में हुई भारी बारिश के चलते समस्तीपुर की प्रमुख सड़कों पर जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है। ताजपुर बाजार की हालत बेहद खराब है, जहां जल निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने से सड़कें पानी में डूब चुकी हैं। हाल ही में करोड़ों रुपए की लागत से नाले का निर्माण किया गया था, लेकिन इसके बावजूद सड़कों पर पानी का जमाव है, जिससे लोगों को राहत नहीं मिली है।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि नाला सही तरीके से नहीं बनाया गया। कहीं नाला ऊंचा-नीचा है तो कहीं इसे जोड़ने में खामियां हैं। नाले की गुणवत्ता भी इतनी खराब है कि यह बनते ही टूटना शुरू हो चुका है। सड़क का हाल भी कुछ ऐसा ही है, जहां निर्माण के कुछ ही समय बाद टूट-फूट शुरू हो जाती है। इतना ही नहीं, कई जगहों पर निर्माण कार्य के प्राक्कलन का बोर्ड भी नहीं लगाया गया है, जिससे लोगों में असंतोष बढ़ता जा रहा है।

भाकपा माले के प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने जलजमाव की समस्या पर नाराजगी जताते हुए कहा कि करोड़ों रूपए की लागत से नाले का निर्माण किया गया, लेकिन जल निकासी की समस्या का समाधान नहीं हो पाया। उन्होंने नगर परिषद को चेतावनी दी है कि अगर इस मुद्दे पर ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो 30 सितंबर को नगर परिषद कार्यालय का घेराव किया जाएगा।

डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान समस्तीपुर जिले में 23 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जिससे तापमान में भी गिरावट आई है। अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।

Recent Posts

Samastipur Police : समस्तीपुर में फंदे से लटकती मिली महिला कॉन्स्टेबल.

समस्तीपुर के मुसरीघरारी थाने में तैनात महिला सिपाही चांदनी कुमारी का शव बुधवार को थाने…

48 minutes ago

Samastipur’s 53rd Foundation Day : समस्तीपुर का 53वां स्थापना दिवस आज! खेलकूद प्रतियोगिता और भोजन की व्यवस्था.

समस्तीपुर जिले का 53वां स्थापना दिवस गुरुवार को पटेल मैदान में धूमधाम से मनाया जाएगा।…

2 hours ago

Samastipur : समस्तीपुर में स्कूल का सामान घर ले जा रहे थे हेडमास्टर.

समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय प्रखंड के रामपुर जलालपुर में प्राथमिक स्कूल के एक प्रधानाध्यापक (एचएम)…

13 hours ago

Samastipur : समस्तीपुर जिला स्थापना दिवस को लेकर प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन.

समस्तीपुर शहर के आरएसबी इंटर स्कूल परिसर में मंगलवार को जिला स्तरीय निबंध, क्विज़ और…

13 hours ago

Samastipur: समस्तीपुर में एंबुलेंस के अभाव में इमरजेंसी कक्ष में घंटों तड़पता रहा बीमार बच्चा.

समस्तीपुर सदर अस्पताल के इमरजेंसी कक्ष में सोमवार की शाम को उस समय अफरा- तफरी…

14 hours ago

Samastipur News: समस्तीपुर के चर्चित छोटू सिंह हत्याकांड में गिरफ्तारी, चार दिन बाद दर्ज हुआ मामला.

Samastipur News: जिले के हसनपुर थाने के आतापुर गांव में छठ महापर्व के दिन छोटू…

16 hours ago