Samastipur

Samastipur News : समस्तीपुर में पत्नी पर पति को सुसराल बुला मार डालने का आरोप.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur News : समस्तीपुर में पत्नी पर पति को सुसराल बुला मार डालने का आरोप.

 

समस्तीपुर जिले के धुरलख गांव में एक दर्दनाक घटना ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। जहां ससुराल आए एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। अब इस मौत के पीछे हत्या की आशंका जताई जा रही है, जिसमें पत्नी सहित चार लोगों के खिलाफ गंभीर आरोप लगे हैं।

 

घटना मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के धुरलख गांव की है, जहां विजय कुमार राम की संदिग्ध मौत के मामले में हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मृतक के भाई शिव कुमार राम ने प्राथमिकी में बताया कि विजय की शादी 2010 में सरिता कुमारी से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही ससुराल पक्ष द्वारा उसे प्रताड़ित किया जाने लगा था।

शिव कुमार के अनुसार, सरिता ने विजय को फोन कर चार लाख रुपये की मांग की और कहा कि रुपये देने पर वह उनके साथ वापस ससुराल से चलेगी। इस पर विजय ने अपनी जमीन बेचकर पैसे का इंतजाम किया और 22 मई को पत्नी के पास गया। कुछ दिन ससुराल में रुकने के बाद, 26 मई की सुबह उसके मौत की सूचना परिवार को मिली।

परिजन जब गांव पहुंचे तो विजय का शव संदिग्ध अवस्था में पाया गया। मृतक के भाई ने सरिता कुमारी, उसके भाई राहुल कुमार, रिश्तेदार कुंदन राम और चंद्रिका राम को नामजद करते हुए हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है।

थानाध्यक्ष निरंजन कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला पुलिस बल के सहयोग से मुख्य आरोपी सरिता कुमारी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।