समस्तीपुर नगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 34, आजाद नगर मोहल्ला में कचरे के पास से एक 25 वर्षीय युवक का शव मिला है। नगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। शव पर कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं। स्थानीय निवासियों के अनुसार, युवक पिछले 15 दिनों से मोहल्ले में दिखाई दे रहा था और कचरा बिनने का काम करता था। वह पीठ पर बोरी लेकर घूमता था और रात में किसी घर के सामने सो जाता था।
स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक नशापान का आदी था और संभवतः नशे के ओवरडोज के कारण उसकी मौत हुई होगी। हालांकि, पुलिस इस मामले में अलग राय रखती है। नगर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष प्रताप कुमार सिंह ने कहा कि शव की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। स्थानीय लोगों के अनुसार युवक कचरा बिनने का काम करता था, लेकिन पुलिस पहचान के लिए प्रयास कर रही है। मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगा। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कचरे के पास पड़े शव के आसपास दर्जनों नशीली दवाओं की शीशियां, इंजेक्शन, सिगरेट के खाली पैकेट, सलाई और पानी की खाली बोतलें पड़ी हुई थीं। स्थानीय पुलिस और निवासियों ने युवक की मौत मादक पदार्थों के ओवरडोज से होने की आशंका व्यक्त की है।
युवक ने मटमैले रंग का हाफ पैंट, आसमानी, लाल और मटमैले रंग की टी-शर्ट और हवाई चप्पल पहनी हुई थी। अपर थानाध्यक्ष प्रताप कुमार सिंह ने बताया कि घटनास्थल पर जांच के लिए एफएसएल की टीम बुलाई गई है। शव की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
बिथान : थाना क्षेत्र के कटौसी गांव के समीप बिथान- हसनपुर मुख्य सड़क को बुधवार…
समस्तीपुर जिले से एक गंभीर घटना सामने आई है, जिसमें जदयू नेता की पुत्रवधू ने…
समस्तीपुर जिले के बिथान थाना क्षेत्र में सोमवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसने…
पूसा : डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय परिसर स्थित महावीर मानस मंदिर के समीप…
बेंगलुरु स्थित एक निजी फर्म में उप महाप्रबंधक के पद पर कार्यरत पूसा के मूल…
बलिराम भगत महाविद्यालय के परिसर में बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) द्वारा एक…