Samastipur

Samastipur : समस्तीपुर शहर में दुकानदार ने सफाई कर्मियों को पीटा, विरोध में दुकान के आगे कचरा फेंका.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur : समस्तीपुर शहर में दुकानदार ने सफाई कर्मियों को पीटा, विरोध में दुकान के आगे कचरा फेंका.

 

 

समस्तीपुर में नगर निगम के सफाई कर्मियों ने बुधवार को मारपीट और अभद्र व्यवहार के खिलाफ सड़क जाम कर अपना विरोध दर्ज किया। यह घटना समस्तीपुर-पटना मुख्य मार्ग पर हुई, जहां सफाईकर्मियों के विरोध प्रदर्शन के चलते लगभग दो घंटे तक यातायात बाधित रहा। सफाई कर्मियों का कहना है कि उनकी सुरक्षा और सम्मान के साथ खिलवाड़ नहीं होना चाहिए।

   

मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर रोड स्थित नक्कू स्थान के पास सफाई कर्मियों ने कचरा उठाने वाले ठेले को सड़क के बीचों-बीच खड़ा कर अपना विरोध प्रदर्शन शुरू किया। जानकारी के अनुसार, कचरा उठाने के दौरान सफाई कर्मियों के साथ मारपीट की घटना घटी, जिससे उनमें आक्रोश व्याप्त है। इस घटना में घायल सफाई कर्मी मनीष कुमार का इलाज सदर अस्पताल में किया गया।

प्रदर्शनकारी कर्मियों ने मौके पर पहुंचे मुफ्फसिल थानाध्यक्ष पिंकी प्रसाद के आश्वासन को यह कहते हुए ठुकरा दिया कि वे इस मामले में वरीय अधिकारियों की कार्रवाई देखना चाहते हैं। नगर आयुक्त केडी प्रौज्जवल स्वयं मौके पर पहुंचकर सफाई कर्मियों को भरोसा दिलाया कि मामले में उचित कदम उठाए जाएंगे और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

नगर निगम सफाई कर्मी संघ के अध्यक्ष राजकुमार राम ने चेतावनी दी कि यदि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं की गई तो सभी सफाई कर्मी हड़ताल पर चले जाएंगे। उनका कहना है कि इस प्रकार की घटनाएं सफाई कर्मियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े करती हैं, और नगर निगम के कामकाज को बाधित करने वाली ऐसी घटनाओं को गंभीरता से लेना जरूरी है।

Leave a Comment