Samastipur

Samastipur : समस्तीपुर में नदी में डूबकर 11वीं के छात्र की मौत.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur : समस्तीपुर में नदी में डूबकर 11वीं के छात्र की मौत.

 

समस्तीपुर जिले के कर्पूरी ग्राम थाना क्षेत्र के कर्पूरी ग्राम पंचायत में बुधवार को तालाब में डूबने से 19 वर्षीय युवक कमल राज की मौत हो गई। मृतक कमल राज अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। घटना के दौरान उसके साथ डूब रहे दो अन्य युवकों को ग्रामीणों की मदद से बचा लिया गया और उनका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है।

 

जानकारी के अनुसार, मुकुंदपुर वार्ड-9 निवासी शिवनारायण महतो का 24 वर्षीय बेटा राजेश कुमार, रमेश महतो का 20 वर्षीय बेटा रोशन कुमार और मुकेश कुमार महतो का 19 वर्षीय बेटा कमल राज गांव के तालाब में नहा रहे थे। नहाने के दौरान वे गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे।

तीनों को शोर सुनकर ग्रामीणों ने बाहर निकाला। राजेश और रोशन का स्थानीय स्तर पर इलाज चल रहा है, जबकि गंभीर हालत में कमल राज को सदर अस्पताल लाया गया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक कमल राज इंटर का छात्र था। उसके पिता मुकेश कुमार महतो राज मिस्त्री का काम करते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि सामूहिक प्रयास से कमल राज को स्कॉर्पियो से अस्पताल पहुंचाया गया था, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।

कर्पूरी ग्राम थाना प्रभारी ओमप्रकाश कुमार ने बताया कि पुलिस टीम को सदर अस्पताल भेजा गया है और शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है।