समस्तीपुर के शिवाजी नगर प्रखंड स्थित कोटिया घाट के पास शुक्रवार दोपहर एक 9 वर्षीय बच्ची करेह नदी में डूब गई। बच्ची की पहचान रहियार दक्षिण पंचायत के कोठिया गांव वार्ड 14 निवासी अजीत कुमार यादव की बेटी अनिता कुमारी के रूप में हुई है। वह स्थानीय स्कूल में चौथी कक्षा की छात्रा थी और एक मजदूर परिवार से ताल्लुक रखती थी।

घटना उस समय हुई जब अनिता अपनी चार-पांच सहेलियों के साथ मिट्टी काटने गई थी। गर्मी से परेशान होकर सभी बच्चियां नदी में नहाने लगीं, लेकिन अनिता अचानक गहरे पानी में चली गई और डूबने लगी। उसकी सहेलियों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन असफल रहीं। बच्चियों ने घबराकर गांव में जाकर परिजनों को सूचना दी।

परिजनों और ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस व एसडीआरएफ को सूचना दी। शिवाजीनगर थाना अध्यक्ष छोटेलाल के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों की मदद से खोजबीन शुरू करवाई। करीब 3 बजे एसडीआरएफ की टीम भी पहुंची, लेकिन शाम 6 बजे तक अनिता का कोई सुराग नहीं लग पाया।

घटना के बाद बच्ची के घर में कोहराम मच गया है। अनिता अपने माता-पिता की दूसरी संतान थी। मां बिरमा देवी और भाई-बहनों के साथ वह सामान्य जीवन जी रही थी। पिता अजीत कुमार मजदूरी कर किसी तरह परिवार का पालन-पोषण कर रहे हैं।


अंचलाधिकारी वीणा भारती ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए राजस्व कर्मचारी को मौके पर भेजा गया है और हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।


