Samastipur

Bihar

Samastipur Medical College : समस्तीपुर मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की 100 सीटों पर पहली बार होगा एडमिशन.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur Medical College : समस्तीपुर मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की 100 सीटों पर पहली बार होगा एडमिशन.

 

बिहार के मेडिकल कॉलेजों में इस सत्र से बढ़ी हुई सीटों पर नामांकन होगा, जिससे राज्य के छात्रों को अधिक अवसर मिलेंगे। इस साल पहली बार समस्तीपुर और छपरा मेडिकल कॉलेजों में सौ-सौ सीटों पर दाखिला होगा। एमबीबीएस की 200 नई सीटें बढ़ने के साथ ही, राज्य के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में कुल 1690 सीटें हो जाएंगी। अब तक राज्य के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस कोर्स में 1490 सीटें थीं।

 

यदि निजी मेडिकल कॉलेजों के एमबीबीएस सीटों को भी जोड़ दिया जाए तो यह संख्या 2500 पार कर जाएगी।

विभिन्न कॉलेजों में एमबीबीएस सीटों का विवरण

  • पटना मेडिकल कॉलेज: 200 सीटें
  • डीएमसी: 120 सीटें
  • भागलपुर: 120 सीटें
  • एनएमसी: 150 सीटें
  • मुजफ्फरपुर: 120 सीटें
  • आईजीआईएमएस: 120 सीटें
  • गया: 120 सीटें
  • जीएमसी बेतिया: 120 सीटें
  • विम्स पावापुरी: 120 सीटें
  • मधेपुरा: 100 सीटें
  • ईएसआईसी बहटा: 100 सीटें
  • जीएमसी पूर्णिया: 100 सीटें

इस प्रकार, बिहार के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की सीटें बढ़ने से छात्रों को अधिक अवसर मिलेंगे और राज्य में चिकित्सा शिक्षा को और भी सशक्त बनाया जा सकेगा।