Samastipur News: समस्तीपुर में भाकपा माले की दो दिवसीय बैठक शुरू, मिथिलांचल प्रभारी ने BJP पर साधा निशाना.

समस्तीपुर में भाकपा माले जिला कमेटी की दो दिवसीय बैठक रविवार को दिवंगत कम्युनिस्ट नेता और पूर्व विधायक रामदेव वर्मा के गांव पतैलिया के पुस्तकालय भवन में आरंभ हुई। बैठक से पहले रामदेव वर्मा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया और श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई।

   

बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी पोलित ब्यूरो के सदस्य और मिथिलांचल प्रभारी धीरेंद्र झा ने कहा कि हाल के उपचुनाव नतीजों ने दिखा दिया है कि लोग मोदी-शाह की राजनीति से ऊब चुके हैं। 13 सीटों के उपचुनाव में भाजपा का सिर्फ 2 सीटें जीतना इसका प्रमाण है। उन्होंने कहा कि जनता भाजपा की दमनकारी नीतियों, महंगाई और बेरोजगारी से तंग आ चुकी है और मुक्ति चाहती है। मोदी सरकार बिहार के वाजिब हकों को नकार रही है, खासकर राज्य को विशेष दर्जा देने में। अगर सरकार इसे नजरअंदाज करती है, तो विधानसभा चुनाव में भाजपा और जेडीयू को भारी नुकसान झेलना पड़ेगा।

पार्टी केंद्रीय कमेटी के सदस्य और पूर्व विधायक मंजू प्रकाश ने कहा कि विधानसभा चुनाव के परिणाम और मौजूदा लोकसभा चुनाव का नतीजा इंगित करता है कि भाकपा माले की बढ़ी हुई भागीदारी से इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी और भाजपा-जेडीयू के तिकड़मों का माकूल जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि दक्षिण बिहार में भाकपा माले के तेवर वाला आंदोलन अब उत्तर बिहार में भी तेज होगा। दलित-गरीबों का व्यापक और विराट आंदोलन खड़ा किया जाएगा। राज्य सरकार से मांग की गई कि वह घोषणानुसार सभी गरीबों को 2 लाख रुपए और भूमिहीनों को 5 डेसिमल जमीन प्रदान करे।

 

बैठक में जिला कमेटी सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह, बंदना सिंह, महावीर पोद्दार, रामचंद्र पासवान, लोकेश राज, दिनेश कुमार, जीबछ पासवान, उपेंद्र राय, गंगा प्रसाद पासवान, राजकुमार पासवान, रौशन कुमार, फूलबाबू सिंह, संजीत पासवान, मनीषा कुमारी, अजय कुमार, अनील चौधरी, ललन कुमार आदि ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता जिला सचिव उमेश कुमार ने की।

   

Leave a Comment