Samastipur

Samastipur News: समस्तीपुर में डाक कर्मचारी संघ का 28वां द्विवार्षिक अधिवेशन.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur News: समस्तीपुर में डाक कर्मचारी संघ का 28वां द्विवार्षिक अधिवेशन.

 

समस्तीपुर के प्रधान डाकघर प्रांगण में रविवार को राष्ट्रीय डाक कर्मचारी संघ का 28वां द्विवार्षिक अधिवेशन आयोजित हुआ। इस अधिवेशन की अध्यक्षता यशवंत सिंह ने की। कार्यक्रम में डाक सेवा के विस्तार पर विचार-विमर्श किया गया, जिसे डाक अधीक्षक ने सराहा। लोगों ने कोरियर सेवा के बीच भी डाक सेवा की विश्वसनीयता को महत्वपूर्ण बताया और इसे बरकरार रखने पर जोर दिया।

   

इस अधिवेशन में राष्ट्रीय डाक कर्मचारी संघ ग्रुप सी, राष्ट्रीय ग्रामीण डाक कर्मचारी संघ, पोस्टमैन एवं एमटीएस, और राष्ट्रीय ग्रामीण डाक सेवक संघ समस्तीपुर की नई कार्यकारिणी कमेटी का गठन किया गया। सर्वसम्मति से ग्रुप सी में अध्यक्ष यशवंत सिंह, सचिव सत्येंद्र नारायण सिंह, और उपसचिव रामदेव सिंह को चुना गया। डाकिया एवं एमटीएस संवर्ग में अध्यक्ष संजय कुमार सुमन, उपाध्यक्ष आलोक राज, और सचिव अमित कुमार बने।

ग्रामीण डाक सेवक संवर्ग में अध्यक्ष ऋषिकेश पटेल, सचिव राकेश कुमार, और अन्य कैबिनेट सदस्यों का चयन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाक अधीक्षक समस्तीपुर, जनरल सेक्रेटरी प्रेरित कुमार, सर्कल सेक्रेटरी अजय कुमार, और महेश पासवान थे। सभी अतिथियों का स्वागत पाग, माला और चादर देकर किया गया। मंच का संचालन ग्रामीण डाक सेवक संघ के सचिव राकेश कुमार ने किया। धन्यवाद ज्ञापन सत्येंद्र सिंह ने प्रस्तुत करते हुए सभा की कार्यवाही समाप्त की।

Leave a Comment