Samastipur

Samastipur News: समस्तीपुर में हौसला कार्यक्रम विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur News: समस्तीपुर में हौसला कार्यक्रम विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

 

शिक्षा विभाग और क्षमतालय के संयुक्त तत्वावधान में अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय, समस्तीपुर में वेल बिइंग आधारित “हौसला” कार्यक्रम पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्राथमिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान मानवेन्द्र कुमार राय और संभाग प्रभारी अर्जुन कुमार ने की।

   

इस कार्यशाला में बीपीएससी से नवनियुक्त 250 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भाग लिया। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मानवेन्द्र कुमार राय ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए बताया कि “हौसला” कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों को तनाव, चिंता, भय और दबाव से संबंधित समस्याओं पर काबू पाने में सहायता प्रदान करना है।

यह 21 दिनों तक ऑनलाइन चलने वाला कार्यक्रम शिक्षकों को व्यक्तिगत कल्याण के लिए उपकरणों और प्रथाओं की खोज और पहचान में मदद करेगा। कार्यक्रम में शिक्षकों के व्यक्तिगत, पारस्परिक संबंध और व्यावसायिक विकास को मजबूत करने के लिए लचीलापन, पारस्परिक और भावनात्मक बुद्धिमत्ता कौशल सिखाए जाएंगे। इस अवसर पर बीएड कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ. पवन कुमार सिंह, मो. शफीक और क्षमतालय फाउंडेशन के अभिषेक कुमार भी उपस्थित थे।

   

Leave a Comment