Samastipur

Samastipur News: समस्तीपुर में युवक की डूब कर हुई मौत, बूढ़ी गंडक नदी में स्नान करने के दौरान हादसा.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur News: समस्तीपुर में युवक की डूब कर हुई मौत, बूढ़ी गंडक नदी में स्नान करने के दौरान हादसा.

 

समस्तीपुर के पूसा थाना क्षेत्र के बिरौली गांव के पास से गुजरने वाली बूढी गंडक नदी में सोमवार को एक युवक की डूब कर मौत हो गई। मृतक युवक सीमावर्ती मुजफ्फरपुर जिले के सकरा प्रखंड के पंचायत डिहुली पहाड़पुर निवासी सुरेंद्र शर्मा का बेटा गौतम कुमार(18) बताया गया है। घटना की सूचना पर पारिवारिक सदस्यों के बीच कोहराम मच गया।

   

घटना के संबंध में बताया गया है कि गौतम बाबा गरीबनाथ में जलाभिषेक करने से पूर्व बूढी गंडक नदी के बिरौली घाट पर स्नान करने के लिए आया था। स्नान करने के दौरान ही वह बैरिकेडिंग से आगे चला गया। इससे वह गहरे पानी में चला गया। फल स्वरुप वह डूबने लगा।

गौतम को डूबता हुआ देख एक युवक ने उसे बचाने का प्रयास भी किया। उसकी कॉलर भी पकड़ ली थी। लेकिन फिर कल अचानक छूट गया। फल स्वरुप वह डूब गया। युवक के डूब जाने की सूचना स्थानीय प्रखंड प्रशासन और थाना को दी गई है।

सूचना पर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है। शव की बरामदगी को लेकर भी प्रयास शुरू कर दिया गया है। हालांकि नदी में पानी ज्यादा होने के कारण थोड़ी परेशानी हो रही है प्रखंड प्रशासन की ओर से एसडीआरएफ टीम को भी सूचना दी गई है।

2 दिन पूर्व हुई थी दो युवकों की डूबकर मौत

इसी घाट पर 2 दिन पहले स्नान करने के दौरान 2 दोस्तों की डूब कर मौत हो गई थी। दोनों ही छात्र पूछा थाना क्षेत्र के भुसावल गांव के रहने वाले थे। काफी मशक्कत के बाद दोनों का शव बरामद किया गया था।

पुलिस पदाधिकारी का बयान

पूसा थाना अध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि बिरौली घाट पर एक युवक के डूबने की सूचना मिली है। पुलिस पदाधिकारी को मौके पर भेजा गया है। उन्होंने बताया कि घाट पर काफी पानी बढ़ गया है। बैरिकेडिंग लगाया गया है। बावजूद लोग बैरिकेडिंग को पार कर जाते हैं। इससे हादसा हो जाता है। लोग बैरिकेडिंग के अंदर ही स्नान करें तो हादसा नहीं होगा।

   

Leave a Comment