Samastipur News: समस्तीपुर में 40 लोगों को डायरिया, ग्रामीणों के इलाज के लिए भेजी गई मेडिकल टीम.

समस्तीपुर जिले के डुमैनी गांव में बारिश के बाद डायरिया फैलने से 40 लोग बीमार हो गए हैं। शनिवार को गंभीर रूप से बीमार 13 लोगों को मोहिउद्दीन नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में भर्ती कराया गया, जबकि 12 से अधिक लोग निजी अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं। गांव के ग्रामीण चिकित्सक भी मरीजों का इलाज कर रहे हैं। यह मामला मोहिउद्दीन नगर प्रखंड के कल्याणपुर बस्ती पश्चिमी पंचायत का है।

   

मोहिउद्दीन नगर पीएचसी में इलाज करा रहे मरीजों में चार बच्चे, सोनाक्षी कुमारी, दिव्यांशु कुमार, रवि कुमार और शिवजी कुमार शामिल हैं। इसके अलावा गुंजा देवी, विजय पासवान, गुड़िया देवी, प्रिया देवी, हीरा पासवान, मंजू देवी, मायावती देवी, गौतम कुमार और सोनाली कुमारी भी भर्ती हैं।

पीएचसी के डॉक्टर धनंजय सिंह ने बताया कि सभी मरीजों की स्थिति अब नियंत्रण में है, जबकि एक की स्थिति गंभीर थी जो अब स्थिर हो गई है। डॉक्टर ने बताया कि गांव में मेडिकल टीम भेजी गई है।

गांव में लगातार बारिश से जलजमाव और गंदगी फैल गई थी, जिससे डायरिया का प्रकोप हुआ। शुक्रवार शाम से ही गांव के लोगों को उल्टी-दस्त की समस्या शुरू हुई, जो धीरे-धीरे बढ़ती गई और शाम तक स्थिति गंभीर हो गई। एक के बाद एक लोग बीमार पड़ने लगे।

 

डॉक्टर धनंजय सिंह ने लोगों को साफ-सफाई बनाए रखने, गर्म भोजन करने और उबला हुआ पानी पीने की सलाह दी है। उन्होंने ओआरएस का घोल पीने और डॉक्टर से तुरंत संपर्क करने की भी सलाह दी।

स्वास्थ्य प्रबंधक फैजले रब के नेतृत्व में मेडिकल टीम गांव में कैंप कर रही है और प्रभावित लोगों को देख रही है। गांव में 50 से अधिक लोग प्रभावित हैं और जगह-जगह छिड़काव किया जा रहा है। ओआरएस का वितरण भी किया गया है और स्थिति अब नियंत्रण में है।

   

Leave a Comment