Samastipur

Samastipur DRM : समस्तीपुर रेल मंडल के रक्सौल स्टेशन अधीक्षक व पार्सल अधिकारी सस्पेंड.

Photo of author
Written by Samastipur Today Desk
Samastipur DRM : समस्तीपुर रेल मंडल के रक्सौल स्टेशन अधीक्षक व पार्सल अधिकारी सस्पेंड.

 

सत्याग्रह एक्सप्रेस के रेल पार्सल वैन से तस्करी का चाइनीज ई-सिगरेट बरामदगी मामले में रक्सौल के पार्सल इंचार्ज मानिकचंद्र और स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार सिंह को समस्तीपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम अनन्या स्मृति ने मंगलवार को निलंबित कर दिया है।

   

15 दिसंबर को रक्सौल से दिल्ली जाने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस के रेल पार्सल वैन से रक्सौल कस्टम अधिकारियों ने करीब 2 करोड़ 63 लाख के चाइनीज ई-सिगरेट बरामद की थी।

वरीय वाणिज्य प्रबंधक अनन्या स्मृति ने बताया कि समस्तीपुर रेल मंडल प्रबंधक विनय कुमार श्रीवास्तव के आदेश पर आरोपित अधिकारियों को निलंबित कर जूनियर स्केल तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है।

 

मालूम हो कि विदेशी वस्तुओं की नेपाल के रास्ते रेल के माध्यम व प्रशासनिक मेल से तस्करी का यह खेल लम्बे समय से जारी था। कस्टम विभाग ने छापेमारी कर चाईनीज ई-सिगरेट की इतनी बड़ी खेप बरामद की थी।

   

Leave a Comment