समस्तीपुर के मोतीपुर वार्ड-26 में अखिल भारतीय किसान महासभा प्रखंड कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह ने की, जबकि जिला सचिव ललन कुमार ने पर्यवेक्षक की भूमिका निभाई। बैठक में किसानों के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई और कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
बैठक में प्रमुख रूप से 200 यूनिट बिजली निशुल्क देने, दाखिल-खारिज में घूसखोरी पर रोक लगाने, खेती की जमीन से जलनिकासी की मांग को लेकर 16 जुलाई को प्रदर्शन और 19 जुलाई को पटना में कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही फसली चंदा करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिली।
जिला सचिव ललन कुमार ने कहा कि किसानों के खेत और खेती घाटे का सौदा बनते जा रहे हैं। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि किसानों का कृषि ऋण माफ किया जाए और फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) लागू किया जाए। इसके अलावा, किसानों को निशुल्क बिजली, पानी, खाद, और बीज देने की भी मांग की। उन्होंने इन मांगों को लेकर आंदोलन करने की घोषणा की।
प्रखंड अध्यक्ष ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में बारिश के समय में बैंक द्वारा कृषि ऋण वसूली पर रोक लगाने की मांग की। इस मौके पर कई अन्य प्रमुख किसान नेता और कार्यकर्ता भी उपस्थित थे, जिनमें राजदेव प्रसाद सिंह, रवींद्र प्रसाद सिंह, संजीव राय, श्यामचंद्र दास, मुंशीलाल राय, मनोज कुमार सिंह, कैलाश सिंह, अनिल सिंह, शंकर सिंह, संजय कुमार सिंह, रत्नेश कुमार और भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह शामिल थे।