Samastipur

Samastipur Junction : समस्तीपुर जंक्शन पर यात्री के ऊपर से गुजरी ट्रेन.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur Junction : समस्तीपुर जंक्शन पर यात्री के ऊपर से गुजरी ट्रेन.

 

 

समस्तीपुर जंक्शन पर शुक्रवार की दोपहर एक यात्री ट्रेन पकड़ने के दौरान ट्रैक पर गिर गया। शुक्रवार को समस्तीपुर जंक्शन पर बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस पकड़ने के लिए एक यात्री प्लेटफार्म पर खड़ा था।

   

ट्रेन रुकते ही यात्री चढ़ने की कोशिश करने लगा, लेकिन संतुलन बिगड़ने से वह फिसलकर प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच ट्रैक पर जा गिरा। प्लेटफार्म पर मौजूद यात्रियों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन संकरी जगह में फंसे होने के कारण उसे तुरंत निकाल पाना संभव नहीं हो सका।

यात्री ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए किसी भी तरह की हड़बड़ी से बचा। उसने बताया कि जिस ट्रेन के नीचे वह फंसा था, वही ट्रेन उसे गंतव्य तक ले जाने वाली थी। इसके बाद ट्रेन को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया। जैसे ही पूरी ट्रेन गुजर गई, यात्री को सुरक्षित ट्रैक से बाहर निकाल लिया गया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यात्री की जान महज एक संजोग से बची। वह ट्रैक और दीवार के बीच फंसा हुआ था, जिससे वह रेलवे लाइन पर गिरने से बच गया। इस घटना ने स्टेशन पर मौजूद अन्य यात्रियों को भी सतर्क कर दिया।

Leave a Comment