समस्तीपुर में सावन की अंतिम सोमवारी पर विद्यापति धाम मंदिर में जलाभिषेक के लिए पहुंची महिला श्रद्धालुओं के गहने झपटने वाली एक महिला को रंगे हाथ पकड़ लिया गया। पकड़ी गई महिला के पास से सोने और चांदी के 25 अलग-अलग जेवरात बरामद हुए हैं, जिनमें मंगलसूत्र, सोने की चेन, पायल आदि शामिल हैं।

गिरफ्तार महिला की पहचान खगड़िया जिले के बलुआही वार्ड संख्या 30 निवासी राजेश राय की पत्नी 32 वर्षीय वसंती देवी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, मंदिर परिसर में एक महिला श्रद्धालु के गले से मंगलसूत्र झपटने के दौरान मौके पर मौजूद अन्य महिला श्रद्धालुओं ने उसे पकड़ लिया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला की तलाशी ली तो उसके पास से चोरी के जेवरात बरामद हुए। थानाध्यक्ष फिरोज आलम ने बताया कि बरामद किए गए गहनों को सभी पीड़ितों को चिन्हित कर वापस किया जाएगा। इसके लिए पीड़ितों को प्रमाण प्रस्तुत करना होगा। उचित जांच और कागजी कार्रवाई के बाद जेवर पीड़ितों को लौटा दिए जाएंगे।

पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ है कि पकड़ी गई महिला के साथ गिरोह के कई सदस्य भी कांवरियों के भेष में भीड़ में शामिल होकर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे। पुलिस इनके अन्य साथियों की तलाश में जुट गई है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि पिछले तीन सोमवारी से मंदिर में जलाभिषेक के दौरान करीब 200 श्रद्धालुओं के गले से चेन, मंगलसूत्र, ढोलना और मोबाइल झपट्टा मारकर चोरी कर लिए गए थे। फिलहाल पकड़ी गई महिला से पूछताछ कर गिरोह के पूरे नेटवर्क को खंगालने की कोशिश की जा रही है।


पुलिस प्रशासन ने श्रद्धालुओं से सावधानी बरतने और संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत सूचना देने की अपील की है ताकि इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।

