Samastipur

Samastipur Govt Teacher : समस्तीपुर में सरकारी शिक्षक को 4 महीने से नहीं मिली सैलरी.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur Govt Teacher : समस्तीपुर में सरकारी शिक्षक को 4 महीने से नहीं मिली सैलरी.

 

समस्तीपुर में चार महीनों से वेतन न मिलने से नाराज एक शिक्षक ने पत्नी और दो बच्चों के साथ जिला शिक्षा कार्यालय के समक्ष अनशन शुरू कर दिया है। उजियारपुर प्रखंड के सर्वोदय प्लस टू हाई स्कूल, चांदचौर मथुरापुर में पदस्थापित शिक्षक चंदन कुमार बुधवार से परिवार समेत आमरण अनशन पर बैठे हैं।

 

चंदन कुमार के साथ उनकी पत्नी खुशबू कुमारी, दस वर्षीय बेटी रिद्धिमा रंजन और नौ महीने का बेटा विभाष भी धरना स्थल पर मौजूद हैं। शिक्षक का कहना है कि मार्च महीने से वेतन नहीं मिला, जिससे परिवार गहरे आर्थिक संकट में फंसा हुआ है।

ईएमआई चुकाने में परेशानी, बच्चे की पढ़ाई पर भी असर

चंदन कुमार ने बताया कि लगातार चार महीने से वेतन न मिलने के कारण पर्सनल लोन की किस्तें नहीं चुका पा रहे हैं और बैंक की ओर से लगातार दबाव बनाया जा रहा है। वहीं, स्कूल में फीस न जमा होने के कारण उनकी बेटी का नाम भी स्कूल से काट दिया गया है। नौ महीने के बेटे के पोषण में भी दिक्कत हो रही है।

शिक्षक ने बताया कि कई बार शिक्षा विभाग के अधिकारियों से गुहार लगाई, पत्राचार भी किया, लेकिन आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला। बार-बार कार्यालय के चक्कर लगाने पर भी सिर्फ यही बताया गया कि तकनीकी खामी के कारण वेतन अटका हुआ है।

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने दिए त्वरित भुगतान के निर्देश

इस मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी कामेश्वर प्रसाद ने बताया कि शिक्षक की समस्या दूर करने के लिए संबंधित डीपीओ को निर्देश जारी कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि तकनीकी दिक्कत को दूर कर आज शाम तक बकाया वेतन भुगतान का आदेश दिया गया है।

फिलहाल शिक्षक परिवार के साथ अनशन पर डटे हुए हैं और जब तक वेतन नहीं मिलेगा, उनका कहना है कि आंदोलन जारी रहेगा।