Samastipur Dalsinghsarai Patori Rosera

Samastipur Govt School : समस्तीपुर के सरकारी स्कूलों में लिया आईआईटी व नीट का मॉक टेस्ट.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur Govt School : समस्तीपुर के सरकारी स्कूलों में लिया आईआईटी व नीट का मॉक टेस्ट.

 

 

समस्तीपुर जिले में सरकारी स्कूलों में आईआईटी और नीट की परीक्षा की तैयारी को लेकर गुरुवार को एक महत्वपूर्ण मॉक टेस्ट का आयोजन किया गया। यह कदम छात्रों को इन प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहतर तैयारी और मूल्यांकन प्रदान करने के उद्देश्य से उठाया गया है। मॉक टेस्ट का आयोजन तीन शिफ्टों में किया गया, और इसमें जिले भर के 12वीं कक्षा के विज्ञान छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

   

समस्तीपुर शिक्षा विभाग के निर्देश पर सरकारी कोचिंग संस्थानों में आईआईटी और नीट की परीक्षा की तैयारी को लेकर एक विशेष मॉक टेस्ट का आयोजन किया गया। यह मॉक टेस्ट 21 और 23 अगस्त को निर्धारित किया गया था, लेकिन 21 अगस्त को भारत बंद के कारण यह नहीं हो पाया। इसके बावजूद, 23 अगस्त को यह परीक्षा तीन शिफ्टों में सम्पन्न हुई।

प्रत्येक शिफ्ट में 120 मिनट की अवधि के साथ आयोजित इस मॉक टेस्ट में छात्रों को 100 सवालों के उत्तर देने थे। पहली शिफ्ट सुबह नौ बजे से 11 बजे तक, दूसरी शिफ्ट साढ़े ग्यारह बजे से डेढ़ बजे तक, और तीसरी शिफ्ट दो बजे से चार बजे तक आयोजित की गई।

आईसीटी लैब और ई-लाइब्रेरी की सुविधाओं वाले उच्च माध्यमिक और अन्य स्तर के स्कूलों में यह मॉक टेस्ट आयोजित की गई। जिन स्कूलों में ये सुविधाएं उपलब्ध नहीं थीं, उन्हें भी इस परीक्षा में शामिल किया गया। मॉक टेस्ट में सफल होने वाले छात्रों को सरकारी कोचिंग संस्थानों में मुफ्त में इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराई जाएगी।

इस पहल का उद्देश्य छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना और उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सक्षम बनाना है। हालांकि, कई स्कूलों ने निर्देशों के बावजूद मॉक टेस्ट का आयोजन नहीं किया, जिसके बारे में बिहार शिक्षा परियोजना समस्तीपुर ने गुरुवार को स्कूलवार रिपोर्ट एकत्र की है।

Leave a Comment